महाराष्ट्र: शिवसेना का सामना में बीजेपी पर तीखा हमला, लिखा, 'उनकी गंदी राजनीति से हम खुद पर दाग नहीं लगाना चाहते'
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 9, 2019 15:57 IST2019-11-09T15:55:42+5:302019-11-09T15:57:44+5:30
Shiv Sena: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर तकरार थमती नहीं दिख रही है, शिवसेना ने बीजेपी पर फिर लगाया वादे से मुकरने का आरोप

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर तीखा हमला बोला है
महाराष्ट्र में सरकार गठन की शनिवार को खत्म हो रही समयसीमा के बावजूद शिवसेना और बीजेपी के बीच खाई और चौड़ी होती दिख रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी पर तीखा हमला बोला है।
सामना में शिवसेना ने बीजेपी पर अनैतिक राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका शिवसेना के साथ सरकार बनाने का घोषित इरादा लोकसभा चुनावों से पहले किए गए सत्ता साझेदारी के वादे को निभाने में असफल रहने के बाद बेहद खोखला नजर आता है।
सामना में शिवसेना ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
सामना ने लिखा है, 'बीजेपी ने कहा था कि वे शिवसेना के साथ सरकार बनाएंगे। क्या यह हमारे लिए प्यार है या उन पर सच्चाई का प्रकाश छाया हुआ है या वे हमसे मीठी बातें करते समय जटिलताएं पैदा कर रहे हैं।'
शिवसेना के मुखपत्र ने लिखा है कि बीजेपी का 'जुबानी खेल' और ये दावा करना कि ये वादा नहीं किया गया था और ये फैसला नहीं किया गया था। इसने उस राजनीति का प्रदर्शन किया है जिसे न तो शिवसेना पसंद करती है और न ही ज्यादातर जनता।
सामना में लिखा गया है, 'हम इस जुबानी जंग को नापसंद करते हैं और लोग इससे थक गए हैं। ये कैसी राजनीति है कि हमसे किए गए वादे से मुकरना? हम ऐसी गंदी राजनीति की मार से खुद को दागदार नहीं करना चाहते हैं।'
सामना ने ये भी लिखा है कि देवेंद्र फड़नवीस कार्यवाहक सीएम के तौर पर बड़े फैसले नहीं ले पाएंगे और सरकार के प्रमुख के तौर पर उनकी सत्ता में वापसी मुश्किल है।
सामना ने फड़नवीस पर तंज कसते हुए लिखा है, खामोश! वह वापस नहीं लौटेंगे। फड़नवीस ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह मुख्यमंत्री के तौर पर दोबारा लौटेंगे।