महाराष्ट्रः शिंदे सरकार ने कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया, संशोधित DA अगस्त से लागू, मूल वेतन का इतने फीसदी मिलेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2022 12:45 IST2022-08-17T12:32:38+5:302022-08-17T12:45:01+5:30

 मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने मंगलवार कहा, ''आज हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढोतरी का फैसला लिया गया है।''

Maharashtra Shinde govt increased dearness allowance 3 percent revised DA will be applicable from August | महाराष्ट्रः शिंदे सरकार ने कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया, संशोधित DA अगस्त से लागू, मूल वेतन का इतने फीसदी मिलेगा

महाराष्ट्रः शिंदे सरकार ने कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया, संशोधित DA अगस्त से लागू, मूल वेतन का इतने फीसदी मिलेगा

Highlightsडीए में इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता अब मूल वेतन का 34 फीसदी कर दिया गया है।कर्मचारियों के लिए संशोधित डीए अगस्त से लागू होगा।डीए में बढ़ोत्तरी का राज्य के करीब 17 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।

मुंबईः महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस बाबत फैसला किया गया। सीएमओ के मुताबिक, कर्मचारियों के लिए संशोधित डीए अगस्त से लागू होगा।

सीएमओ की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता अब मूल वेतन का 34 फीसदी कर दिया गया है। इसके साथ ही शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र रोडवेज की बसों में 75 साल या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की है।

डीए में बढ़ोत्तरी का राज्य के करीब 17 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा, ''आज हुई कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढोतरी का फैसला लिया गया है।'' इस घोषणा के वक्त उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

एकनाथ शिंदे ने कहा, 'डीए में की गई बढ़ोतरी अगस्त 2022 से नकद में भुगतान की जाएगी।' गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-2022 में अपने कर्मचारियों के वेतन पर एक लाख 12 हजार 62 करोड़ रुपये खर्च किए थे जिसे चालू वित्त वर्ष में बढ़कर एक लाख 31 हजार 986 करोड़ होने का अनुमान है। मालूम हो कि इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मचारियों के डीए में छह फीसदी का इजाफा करने की ऐलान किया था।

Web Title: Maharashtra Shinde govt increased dearness allowance 3 percent revised DA will be applicable from August

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे