महाराष्ट्र: शरद पवार की एनसीपी विधायकों के साथ बैठक, उद्धव ठाकरे ने कहा, 'लंबा चलेगा एनसीपी-शिवसेना का साथ'
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 24, 2019 16:38 IST2019-11-24T16:22:42+5:302019-11-24T16:38:08+5:30
Maharashtra: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उठापठक के बीच शरद पवार की एनसीपी विधायकों के साथ बातचीत जारी है, संजय राउत, उद्धव ठाकरे भी मौजूद

शरद पवार ने रविवार को मुंबई में की एनसीपी विधायकों के साथ बैठक
महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच रविवार को सु्प्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़नवीस सरकार को नोटिस जारी करते हुए उसे सोमवार तक राज्यपाल को सौंपा गया विधायकों के समर्थन पत्र को पेश करने का आदेश दिया है।
एएनआई के मुताबिक, इस बीच आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार अपनी पार्टी के विधायकों के साथ मुंबई स्थित रिनेसां होटल में बैठक की, इस बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और संजय राउत भी मौजूद थे। उद्धव ने इस बैठक के बाद एनसीपी विधायकों से कहा कि उनका और शिवसेना का साथ लंबा चलेगा।
शरद पवार, उद्धव ठाकरे के बीच बातचीत!
एएनआई ने एनसीपी सूत्रों के हवाले से बताया है कि एनसीपी विधायकों के साथ बैठक के बाद शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच इसी होटल में बंद दरवाजों के पीछे एक बैठक हुई।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच बीजेपी के साथ जाने वाले अजित पवार को मनाने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं।
Mumbai: Meeting of Nationalist Congress Party (NCP) MLAs chaired by party Chief Sharad Pawar, underway at Hotel Renaissance. Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray and Sanjay Raut also present. pic.twitter.com/oehVOUJRyL
— ANI (@ANI) November 24, 2019
NCP Sources: NCP chief Sharad Pawar and Shiv Sena chief Uddhav Thackeray to hold a closed door meet in the Renaissance hotel, Mumbai after the meeting with NCP MLAs concludes. #Maharashtrapic.twitter.com/XAGrQBtpB7
— ANI (@ANI) November 24, 2019
वहीं एएनआई ने शिवसेना सूत्रों के हवाले से बताया है कि मुंबई में एनसीपी के विधायकों के साथ बैठक के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, 'चिंता मत करिए, ये रिश्ता लंबा चलेगा, हमारा गठबंधन लंबा चलेगा।'
Shiv Sena Sources: Party Chief Uddhav Thackeray (file pic) while addressing the NCP MLAs said ,"Do not worry, this relationship will go long, our alliance will go a long way". https://t.co/DWJ58WoDsOpic.twitter.com/xPeD2UouwO
— ANI (@ANI) November 24, 2019
इससे पहले रविवार को कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए बीजेपी को सरकार गठन के लिए राज्यपाल द्वारा भेजे गए आमंत्रण पत्र और फड़नवीस द्वारा राज्यपाल को सौंपा गया बहुमत का दावा करने वाला विधायकों का समर्थन पत्र सोमवार सुबह 10.30 बजे तक सौंपने का आदेश दिया है।
शनिवार सुबह देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम पद और एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए सबकों चौंका दिया था। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी को समर्थन को अजित पवार का 'निजी फैसला' बताते हुए इससे अपनी पार्टी का किनारा कर लिया था। शनिवार शाम को अजित पवार को एनसीपी विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया था।