महाराष्ट्र: 'सैपर्स' ने अपना 241वां कोर दिवस मनाया

By भाषा | Updated: November 18, 2021 22:00 IST2021-11-18T22:00:13+5:302021-11-18T22:00:13+5:30

Maharashtra: 'Sappers' celebrate their 241st Corps Day | महाराष्ट्र: 'सैपर्स' ने अपना 241वां कोर दिवस मनाया

महाराष्ट्र: 'सैपर्स' ने अपना 241वां कोर दिवस मनाया

पुणे, 18 नवंबर पुणे स्थित दक्षिणी कमान मुख्यालय में 'कोर ऑफ इंजीनियर्स' ने बृहस्पतिवार को अपना 241वां कोर दिवस मनाया। इस कोर को आम तौर पर ''सैपर्स'' कहा जाता है।

दक्षिणी कमान के सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन ने सैपर्स बिरादरी को कोर दिवस की बधाई दी और विश्वास जताया कि 'को ऑफ इंजीनियर्स' सभी आयामों में भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनेगा।

'द सैपर्स' की शुरुआत का इतिहास 18वीं शताब्दी के मध्य का है। भारतीय सेना की इंजीनियर्स कोर ने आधिकारिक तौर पर 1780 में इसकी स्थापना को मान्यता दी है, जब कोर के सबसे पुराने समूह, ‘द मद्रास सैपर्स’ का गठन किया गया था। इसके बाद, बंगाल और बॉम्बे सैपर्स के समूह बनाए गए। इनको 'कोर ऑफ इंजीनियर्स' बनाने के लिए 18 नवंबर 1932 को विलय कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: 'Sappers' celebrate their 241st Corps Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे