महाराष्ट्र में Omicron से हड़कंप, 8 नए केस, कुल संख्या 28, किसी ने भी नहीं की थी विदेश यात्रा
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 14, 2021 21:09 IST2021-12-14T19:56:10+5:302021-12-14T21:09:16+5:30
महाराष्ट्र में अब तक संक्रमित कुल 28 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 9 को नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद छुट्टी दे दी गई है।

अब महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के कुल मरीजों की संख्या 28 हो गई है।
मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन ने हड़कंप मचा दिया है। 8 और मरीज संक्रमित मिले। इनमें से 7 मुंबई के हैं और 1 मरीज वसई विरार का है। राज्य में अब तक संक्रमित कुल 28 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 9 को नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद छुट्टी दे दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के आठ नए मामले सामने आए, जिनमें से सात मामले मुंबई में पाए गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इनमें से किसी व्यक्ति ने हाल में विदेश यात्रा नहीं की है।
इन 8 मरीजों में से एक बेंगलुरु और दूसरा दिल्ली से गया था। इनमें से 7 मरीज मुंबई के हैं और 1 मरीज वसई-विरार का है। इन सभी रोगियों की आयु 24 से 41 के बीच है। 5 में हल्के लक्षण हैं। अब महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के कुल मरीजों की संख्या 28 हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के आठ नये मामले सामने आए हं और किसी भी मरीज ने हाल में विदेश यात्रा नहीं की है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामलों के साथ ही सार्स-सीओवी-2 के नये स्वरूप से संक्रमित होने वालों की संख्या राज्य में बढ़कर 28 हो गई है। इनमें से सात मामले मुंबई में सामने आए और संक्रमितों में तीन महिलाएं हैं।
8 more patients found infected with #Omicron in the state. Out of these 7 are from Mumbai & 1 patient is from Vasai Virar. Till date, a total of 28 patients infected with Omicron have been reported in the state. Out of these, 9 have been discharged after negative RT-PCR test. pic.twitter.com/AptIVHMk8h
— ANI (@ANI) December 14, 2021
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया, “(पुणे स्थित) राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) द्वारा आज दी गई रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में आठ और मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए। इनमें से सात मरीज मुंबई के हैं और एक मरीज वसई-विरार (मुंबई की एक छोटी बस्ती) का है। उसमें कहा गया कि इन आठ लोगों में सात को कोविड-19 रोधी टीका लग चुका है और उनके लार के नमूने दिसंबर के पहले हफ्ते में जांच के लिए ले लिए गए हैं। विभाग ने बताया कि सभी संक्रमित 24 से 41 आयु वर्ग में हैं।
उसने बताया कि आठ में से तीन में लक्षण नहीं दिख रहे हैं, जबकि पांच में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। बुलेटिन में कहा गया, “प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, इनमें से कोई भी दूसरे देश से नहीं लौटा है।” बुलेटिन में कहा गया है कि ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों में से एक ने बेंगलुरु की यात्रा की थी, जबकि अन्य ने नई दिल्ली का दौरा किया था। उसमें कहा गया है कि आठ मरीजों में से दो अस्पताल में हैं और छह घरों में पृथक-वास में हैं और उनके करीबी संपर्कों का पता लगाया जा रहा है।