महाराष्ट्र में Omicron से हड़कंप, 8 नए केस, कुल संख्या 28, किसी ने भी नहीं की थी विदेश यात्रा

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 14, 2021 21:09 IST2021-12-14T19:56:10+5:302021-12-14T21:09:16+5:30

महाराष्ट्र में अब तक संक्रमित कुल 28 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 9 को नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद छुट्टी दे दी गई है।

Maharashtra reports 8 new Omicron cases, none have international travel history | महाराष्ट्र में Omicron से हड़कंप, 8 नए केस, कुल संख्या 28, किसी ने भी नहीं की थी विदेश यात्रा

अब महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के कुल मरीजों की संख्या 28 हो गई है।

Highlights 7 मुंबई के हैं और 1 मरीज वसई विरार का है।8 मरीजों में से एक बेंगलुरु और दूसरा दिल्ली से गया था। इन सभी रोगियों की आयु 24 से 41 के बीच है।

मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन ने हड़कंप मचा दिया है। 8 और मरीज संक्रमित मिले। इनमें से 7 मुंबई के हैं और 1 मरीज वसई विरार का है। राज्य में अब तक संक्रमित कुल 28 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 9 को नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के आठ नए मामले सामने आए, जिनमें से सात मामले मुंबई में पाए गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, इनमें से किसी व्यक्ति ने हाल में विदेश यात्रा नहीं की है।

इन 8 मरीजों में से एक बेंगलुरु और दूसरा दिल्ली से गया था। इनमें से 7 मरीज मुंबई के हैं और 1 मरीज वसई-विरार का है। इन सभी रोगियों की आयु 24 से 41 के बीच है। 5 में हल्के लक्षण हैं। अब महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के कुल मरीजों की संख्या 28 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के आठ नये मामले सामने आए हं और किसी भी मरीज ने हाल में विदेश यात्रा नहीं की है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि नये मामलों के साथ ही सार्स-सीओवी-2 के नये स्वरूप से संक्रमित होने वालों की संख्या राज्य में बढ़कर 28 हो गई है। इनमें से सात मामले मुंबई में सामने आए और संक्रमितों में तीन महिलाएं हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया, “(पुणे स्थित) राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) द्वारा आज दी गई रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में आठ और मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए। इनमें से सात मरीज मुंबई के हैं और एक मरीज वसई-विरार (मुंबई की एक छोटी बस्ती) का है। उसमें कहा गया कि इन आठ लोगों में सात को कोविड-19 रोधी टीका लग चुका है और उनके लार के नमूने दिसंबर के पहले हफ्ते में जांच के लिए ले लिए गए हैं। विभाग ने बताया कि सभी संक्रमित 24 से 41 आयु वर्ग में हैं।

उसने बताया कि आठ में से तीन में लक्षण नहीं दिख रहे हैं, जबकि पांच में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। बुलेटिन में कहा गया, “प्रारंभिक सूचना के मुताबिक, इनमें से कोई भी दूसरे देश से नहीं लौटा है।” बुलेटिन में कहा गया है कि ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों में से एक ने बेंगलुरु की यात्रा की थी, जबकि अन्य ने नई दिल्ली का दौरा किया था। उसमें कहा गया है कि आठ मरीजों में से दो अस्पताल में हैं और छह घरों में पृथक-वास में हैं और उनके करीबी संपर्कों का पता लगाया जा रहा है।

Web Title: Maharashtra reports 8 new Omicron cases, none have international travel history

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे