महाराष्ट्र: रिसॉर्ट पर छापेमारी, कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 47 लोगों को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: March 29, 2021 09:57 IST2021-03-29T09:57:24+5:302021-03-29T09:57:24+5:30

Maharashtra: Raid on resort, 47 people detained for violation of Kovid-19 rules | महाराष्ट्र: रिसॉर्ट पर छापेमारी, कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 47 लोगों को हिरासत में लिया गया

महाराष्ट्र: रिसॉर्ट पर छापेमारी, कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर 47 लोगों को हिरासत में लिया गया

पालघर, 29 मार्च महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक रिसॉर्ट पर छापेमारी कर कथित रूप से कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के लिये 47 लोगों को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बोइसर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अलेवाडी इलाके में स्थित रिसॉर्ट में रविवार रात की गई छापेमारी के दौरान पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमों ने रात्रि कर्फ्यू और अन्य दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता पाया।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने रिसॉर्ट के कर्मियों तथा ग्राहकों समेत 47 लोगों को भारतीय दंड संहिता और महामारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया।

राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर अधिकारियों को दंड संहिता प्रक्रिया की धारा 144 लागू करने का शुक्रवार को आदेश दिया था। इसके तहत राज्य में 28 मार्च से रात के समय पांच या उससे अधिक लोगों के एक जगह जमा होने पर पाबंदी है।

मुख्यमंत्री ने आगाह किया था कि अगर लोगों ने कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि पालघर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 49,283 मामले सामने आए चुके हैं। 1,221 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Raid on resort, 47 people detained for violation of Kovid-19 rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे