Maharashtra Public Service Commission MPSC 2024: एक और परीक्षा स्थगित, छात्र क्या करें, कृषि विभाग से 258 पद खाली, जानें अब कब होगा परीक्षा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 22, 2024 15:37 IST2024-08-22T15:35:11+5:302024-08-22T15:37:53+5:30
Maharashtra Public Service Commission MPSC 2024:परीक्षा की तैयारी कर रहे कई अभ्यर्थी मंगलवार रात से ही पुणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Maharashtra Public Service Commission MPSC
Maharashtra Public Service Commission MPSC 2024:महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसने 25 अगस्त को होने वाली महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। एमपीएससी ने कहा कि आगामी दिनों में नयी तारीख की घोषणा की जाएगी। आयोग द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा की तैयारी कर रहे कई अभ्यर्थी मंगलवार रात से ही पुणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
वे परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग कर रहे हैं क्योंकि उसी दिन लिपिक पदों के लिए भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन (आईबीपीएस) परीक्षा भी है। एमपीएससी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज एक बैठक में, महाराष्ट्र राजपत्रित सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
परीक्षा की नयी तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।’’ हालांकि, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी इस घोषणा से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे कृषि विभाग से 258 पदों को एमपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के दायरे में शामिल करने की अपनी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखेंगे।