एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस की मुलाकात की खबरों पर भाजपा ने साधी चुप्पी, गुवाहाटी में बागी विधायकों की आज अहम बैठक

By विनीत कुमार | Published: June 26, 2022 09:14 AM2022-06-26T09:14:46+5:302022-06-26T10:46:33+5:30

महाराष्ट्र का सियासी संकट जारी है। इस बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस के मुलाकात की खबरें सूत्रों के हवाले से आई हैं। हालांकि भाजपा ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

Maharashtra political crisis, Eknath Shinde calls meeting of MLAs in Guwahati today | एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस की मुलाकात की खबरों पर भाजपा ने साधी चुप्पी, गुवाहाटी में बागी विधायकों की आज अहम बैठक

एकनाथ शिंदे आज बागी विधायकों के साथ करेंगे अहम बैठक (फाइल फोटो)

Highlightsएकनाथ शिंदे की देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात की खबरें, भाजपा ने इन खबरें पर साधी चुप्पी।सूत्रों के अनुसार शिंदे चार्टर्ड प्लेन से वडोदरा पहुंचे थे, उस समय अमित शाह भी वडोदरा में मौजूद थे। एकनाथ शिंद आज गुवाहाटी में होटल में अन्य बागी विधायकों के साथ अहम बैठक भी करने वाले हैं।

गुवाहाटी: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस के बीच कथित तौर पर मुलाकात की खबर आई हैं। हालांकि भाजपा ने अभी तक इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। ऐसी खबरें हैं कि शुक्रवार रात वडोदरा में शिंदे और फड़नवीस की मुलाकात हुई। सूत्रों के अनुसार उस समय अमित शाह भी वडोदरा में मौजूद थे। हालांकि शाह इस मीटिंग में शामिल हुए थे या नहीं, इस संबंध में जानकारी सामने नहीं आ सकी है। 

बागी विधायकों की एकनाथ शिंदे ने बुलाई बैठक

फड़नवीस से कथित तौर पर मुलाकात की खबरों के बीच सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि अगले एक या दो दिनों में पूरी सियासी ड्रामे को लेकर तस्वीर और साफ हो सकती है। दरअसल सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे आज दोपहर 12 बजे से बागी विधायकों के साथ अहम बैठक करने वाले हैं। इसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी।


'एमवीए से शिवसेना को निकालने की लड़ रहे हम लड़ाई'

इससे पहले महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन और तोड़फोड़ को लेकर भी एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने शनिवार देर शाम कहा था कि शिवसेना कार्यकर्ताओं को समझना चाहिए कि वह पार्टी को महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के चंगुल से बाहर निकालने के लिए संघर्ष रहे हैं। 

शिंदे ने यह अपील पार्टी अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा उनके नेतृत्व वाले बागी विधायकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने, उनके बैनरों को हटाने, कुछ जगहों पर पथराव करने और पुणे में एक विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के बाद की है। 

शिंदे ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे प्रिय शिवसेना के कार्यकर्ताओं, एमवीए की साजिश को समझने की कोशिश करें। मैं शिवसेना और शिवसेना कार्यकर्ताओं को एमवीए के चंगुल से बाहर निकालने के लिए लड़ रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं इस लड़ाई को शिवसेना कार्यकर्ताओं के हित में समर्पित करता हूं।'

वहीं, दूसरी ओर शिवसेना नेता संजय राउत ने शनिवार को दावा किया कि एकनाथ शिंदे के खेमे में गये महाराष्ट्र के बागी मंत्री '24 घंटे में' अपना पद गंवा देंगे। राउत ने यह भी कहा कि आधे विद्रोहियों का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन वे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे हैं।

Web Title: Maharashtra political crisis, Eknath Shinde calls meeting of MLAs in Guwahati today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे