महाराष्ट्र: आईपीएस परमबीर सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पुलिसकर्मी ने जान को खतरा बताया

By भाषा | Published: May 11, 2021 12:58 AM2021-05-11T00:58:33+5:302021-05-11T00:58:33+5:30

Maharashtra: Policeman accusing IPS Parambir Singh of corruption as a threat to his life | महाराष्ट्र: आईपीएस परमबीर सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पुलिसकर्मी ने जान को खतरा बताया

महाराष्ट्र: आईपीएस परमबीर सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पुलिसकर्मी ने जान को खतरा बताया

मुंबई, 10 मई मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पुलिस अधिकारी भीमराव घडगे ने जान को खतरा होने का दावा करते हुए स्वयं के लिए और अपने परिवार के लिए सुरक्षा मांगी है।

अकोला में तैनात घडगे ने सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल और राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजा है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से फोन पर कहा, ‘‘मुझे और मेरे परिवार को आरोपियों से जान का खतरा है। मैंने स्वयं के लिए और अपने परिवार के सदस्यों के लिए सशस्त्र पुलिसकर्मियों की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। मेरे परिवार के सदस्य मुंबई के पास कल्याण में रहते हैं।''

घडगे ने दावा किया, ''मैं यहां अकोला में तैनात हूं जबकि मेरा परिवार कल्याण में रहता है। मैं उनको लेकर चिंतित हूं क्योंकि वे लोग कुछ भी कर सकते हैं।''

पुलिस निरीक्षक घडगे ने कहा कि उन्हें कोई धमकी भरा फोन कॉल या संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कोई आपको हमला करने से पहले सूचना नहीं देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Policeman accusing IPS Parambir Singh of corruption as a threat to his life

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे