महाराष्ट्र: सोशल मीडिया पर आत्मघाती पोस्ट देखकर पुलिस ने दो की जान बचायी

By भाषा | Updated: February 17, 2021 20:29 IST2021-02-17T20:29:00+5:302021-02-17T20:29:00+5:30

Maharashtra: Police saves two lives after seeing suicide post on social media | महाराष्ट्र: सोशल मीडिया पर आत्मघाती पोस्ट देखकर पुलिस ने दो की जान बचायी

महाराष्ट्र: सोशल मीडिया पर आत्मघाती पोस्ट देखकर पुलिस ने दो की जान बचायी

मुंबई, 17 फरवरी मुंबई पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने सोशल मीडिया पर आत्मघाती विचार पोस्ट करने वाले दो लोगों की समय रहते जान बचा ली। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि साइबर पुलिस के ट्विटर विश्लेषण प्रकोष्ठ ने कक्षा 12वीं के एक छात्र के एक ट्वीट की जांच की, जिसमें उसने 14 फरवरी को अपनी पढ़ाई को लेकर तनावग्रस्त होकर आत्महत्या करने की सोचने के बारे में लिखा था।

उन्होंने कहा कि एक जांच में पता चला कि वह अमरावती शहर का रहने वाला है और इस वजह से वहां की पुलिस को ट्वीट के बारे में सूचित किया गया था।

उन्होंने कहा कि छात्र का पता लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसका बाद में पता लगाकर काउंसलिंग के लिए भेजा गया।

अधिकारी ने कहा कि इसी तरह साइबर पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट का विश्लेषण किया जिसमें एक व्यक्ति ने मंगलवार रात को आत्महत्या करने का विचार आने के बारे में लिखा था ।

उन्होंने कहा कि तकनीकी सहायता से पोस्ट का विश्लेषण करने पर उस व्यक्ति का बोरीवली में पता लगाया गया।

उन्होंने कहा कि साइबर पुलिस ने एमएचबी पुलिस थाने को उस आदमी के बारे में सचेत किया और रात भर प्रयास करने के बाद उसका पता लगा लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Police saves two lives after seeing suicide post on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे