महाराष्ट्र : बिजली गिरने से एक किशोर की मौत, तीन अन्य घायल

By भाषा | Updated: June 29, 2021 17:02 IST2021-06-29T17:02:58+5:302021-06-29T17:02:58+5:30

Maharashtra: One teenager killed, three others injured due to lightning | महाराष्ट्र : बिजली गिरने से एक किशोर की मौत, तीन अन्य घायल

महाराष्ट्र : बिजली गिरने से एक किशोर की मौत, तीन अन्य घायल

पालघर (महाराष्ट्र), 29 जून महाराष्ट्र के पालघर जिले में बिजली गिरने से 15 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए हैं। ये तीनों ‘मोबाइल नेटवर्क’ की तलाश में एक पेड़ पर चढ़े थे, तभी बिजली की चपेट में आ गए।

डहाणु तालुका में मनकरपाड़ा के तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) राहुल सारंग ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है, जब ये चारों लड़के मवेशी चराने निकले थे। जिले में सोमवार को भारी बारिश हो रही थी और बिजली कड़क रही थी। खराब मौसम के कारण ये चारों ‘मोबाइल नेटवर्क’ की तलाश में एक पेड़ पर चढ़े थे, तभी बिजली की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि 15 वर्षीय रवींद्र कोरडा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 14 से 16 साल की उम्र के अन्य तीन लड़के घायल हो गए, उनका कासा ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: One teenager killed, three others injured due to lightning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे