महाराष्ट्र : औरंगाबाद में स्मारक देखने वाले पर्यटकों के लिए कोविड टीके की एक खुराक जरूरी

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:22 IST2021-11-09T20:22:38+5:302021-11-09T20:22:38+5:30

Maharashtra: One dose of Kovid vaccine necessary for tourists visiting the monument in Aurangabad | महाराष्ट्र : औरंगाबाद में स्मारक देखने वाले पर्यटकों के लिए कोविड टीके की एक खुराक जरूरी

महाराष्ट्र : औरंगाबाद में स्मारक देखने वाले पर्यटकों के लिए कोविड टीके की एक खुराक जरूरी

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), नौ नवंबर कोविड-19 टीके की एक भी खुराक नहीं लेने वाले किसी भी व्यक्ति को औरंगाबाद जिले में स्थित ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जिला कलेक्टर सुनील चव्हाण ने इस संबंध में आदेश पारित किया है जो मंगलवार से प्रभावी हुआ।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में टीकाकरण के आंकड़े कम होने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

आदेश के अनुसार, ऐतिहासिक स्थलों और स्मारकों में प्रवेश के इच्छुक लोगों के लिए टीके की कम से कम एक खुराक लगा होना अनिवार्य है।

आदेश के अनुसार, टिकट लेकर जिन स्थलों और संग्रहालयों में प्रवेश की अनुमति है उनमें बीबी का मकबरा, औरंगाबाद, अजंता, एलोरा और पिटालकोरा गुफाएं शामिल हैं और इनमें प्रवेश के लिए व्यक्ति को टीके की कम से कम एक खुराक लगा होना अनिवार्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: One dose of Kovid vaccine necessary for tourists visiting the monument in Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे