शर्मनाकः मुंबई में सिरफिरे बाइकसवार ने पूर्वोत्तर की लड़की पर थूका, महिला आयोग ने कहा- होगी कार्रवाई

By भाषा | Published: April 7, 2020 07:02 AM2020-04-07T07:02:10+5:302020-04-07T07:02:10+5:30

कोरोना वायरस महामारी के बीच मुंबई की कलिना मार्केट में एक बदमाश द्वारा पूर्वोत्तर की लड़की पर थूके जाने का राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है और इसे नस्लीय भेदभाव का मामला बताया है। आयोग ने कहा कि वह उचित कार्रवाई के लिए मामले को देखेगा।

Maharashtra News: unidentified biker spits on 25 year old manipur woman in mumbai | शर्मनाकः मुंबई में सिरफिरे बाइकसवार ने पूर्वोत्तर की लड़की पर थूका, महिला आयोग ने कहा- होगी कार्रवाई

कोरोना वायरस महामारी के बीच मुंबई की कलिना मार्केट में एक बदमाश ने पूर्वोत्तर की लड़की पर थूका।

Highlightsकोरोना वायरस महामारी के बीच मुंबई की कलिना मार्केट में एक बदमाश ने पूर्वोत्तर की लड़की पर थूका।इस शर्मनाक हरकत के मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है और इसे नस्लीय भेदभाव का मामला बताया है।

नई दिल्ली।कोरोना वायरस महामारी के बीच मुंबई की कलिना मार्केट में एक बदमाश द्वारा पूर्वोत्तर की लड़की पर थूके जाने का राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है और इसे नस्लीय भेदभाव का मामला बताया है। आयोग ने कहा कि वह उचित कार्रवाई के लिए मामले को देखेगा। आयोग ने एक ट्वीट में कहा, कोरोना वायरस महामारी के बीच नस्लीय भेदभाव का एक और मामला। मुंबई के कलिना मार्केट में एक बदमाश ने पूर्वोत्तर की एक लड़की पर थूक दिया। राष्ट्रीय महिला आयोग उचित कार्रवाई के लिए इस मामले को देखेगा।

आयोग को फेसबुक पर एक पोस्ट टैग किया गया है जिसमें बाइक सवार पूर्वोत्तर की लड़की पर थूक रहा है। इसी तरह का एक मामला मार्च में दिल्ली में सामने आया था। एक महिला पर थूका गया था और उसे कोरोना कहा गया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चलें कि ऐसा ही एक मामला बीते माह दिल्ली में सामने आया था। जहां एक मणिपुर की युवती को कोरोना कहकर उसके मुंह पर थूका गया था। घटना उत्तरी दिल्ली में प्रकाश में आई थी। यहां एक शख्‍स का मणिपुर की एक युवती से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। उस शख्‍स ने महिला पर थूका और उसे कोरोना कहा था। इतना कहते ही वह शख्स अपनी स्कूटी पर बैठकर वहां से फरार हो गया था। पीड़ित युवती की शिकायत पर  दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  सोशल मीडिया पर उस लड़की की तस्वीरें भी वायरस हुईं थीं।

Web Title: Maharashtra News: unidentified biker spits on 25 year old manipur woman in mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे