Maharashtra News: महाराष्ट्र में खुली रह सकती हैं शराब की दुकानें, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताई ये शर्त
By गुणातीत ओझा | Updated: April 21, 2020 06:53 IST2020-04-21T06:53:17+5:302020-04-21T06:53:17+5:30
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शराब की दुकानों को लेकर सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम अपनाकर शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं।

महाराष्ट्र में खुली रह सकती हैं शराब की दुकानें, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताई ये शर्त
मुंबई। देश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस से वर्तमान में महाराष्ट्र बुरी तरह प्रभावित है। यही कारण है कि देशव्यापी लॉकडाउन में आंशिक छूट मिलने के बावजूद भी महाराष्ट्र में कई जगह कर्फ्यू जैसे हालात हैं। यहां लॉकडाउन की छूट का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यहां शराब की दुकानें खुली रह सकती हैं, अगर सोशल डिस्टेंसिंग का गंभीरता से पालन किया जाए तो ।
टोपे ने आज अपने फेसबुक लाइव के दौरान इस विषय पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, "अगर सोशल डिस्टेंसिंग का सभी लोग ढंग से पालन करें तो शराब की दुकानों पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए।" कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हमने अब तक 76,000 कोरोना टेस्ट किए हैं। मुंबई में टेस्ट की संख्या 50,000 से अधिक है। उन्होंने कहा कि हमने 75,000 रैपिड टेस्ट करने का भी फैसला किया है। देश के अन्य राज्यों की तुलना में महाराष्ट्र ने सबसे अधिक कोरोना वायरस के परीक्षण किए हैं।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लगभग 6,000 निगरानी दल काम कर रहे हैं। टोपे ने उन लोगों के बारे में चिंता जताई गई जो महामारी के लक्षणों को छिपा रहे हैं। टोपे ने कहा कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को उन रोगियों को दिया जाएगा, जिन्हें दिल की कोई समस्या नहीं है।
The current count of COVID19 patients in the state of Maharashtra is 4666 Today newly 466 patients have been identified as positive for Covid19. From these,572 Covid19 patients have been cured and discharged from the respective hospitals.#CoronaVirusUpdates#MeechMazaRakshak
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) April 20, 2020
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 466 नए मामले, कुल संख्या 4,666 हुई
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 466 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 4,666 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से आज नौ लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक 232 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मरे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 572 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।