महाराष्ट्र : एबीवीपी के राष्ट्रीय सम्मेलन में नई शिक्षा नीति और कृषि कानूनों पर होगी चर्चा

By भाषा | Updated: December 23, 2020 18:55 IST2020-12-23T18:55:26+5:302020-12-23T18:55:26+5:30

Maharashtra: New education policy and agricultural laws will be discussed in ABVP's national conference | महाराष्ट्र : एबीवीपी के राष्ट्रीय सम्मेलन में नई शिक्षा नीति और कृषि कानूनों पर होगी चर्चा

महाराष्ट्र : एबीवीपी के राष्ट्रीय सम्मेलन में नई शिक्षा नीति और कृषि कानूनों पर होगी चर्चा

नागपुर, 23 दिसंबर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की 25 और 26 दिसंबर को यहां होने जा रहे राष्ट्रीय सम्मेलन में नई शिक्षा नीति (एनईपी), कृषि कानूनों, आत्मनिर्भर भारत और कोविड-19 महामारी पर चर्चा होगी।

इस सम्मेलन में देशभर के 1.5 लाख एबीवीपी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे और सम्मेलन का उद्घाटन नागपुर के रेशमीबाग स्थित डॉ.हेडगेवार स्मारक स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव भैयाजी जोशी करेंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी 26 दिसंबर को उपस्थित रहेंगे।

एबीवीपी की राष्ट्रीय महासचिव निधि त्रिपाठी ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छात्र संगठन राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान चार प्रस्ताव को पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को यथाशीघ्र लागू करने की मांग करेंगे। हम किसानों के मौजूदा मुद्दे पर भी प्रस्ताव पारित करेंगे।’’

त्रिपाठी ने कहा, ‘‘किसान कानून के मुद्दे को राजनीतिक हथियार बना दिया गया है। हम किसानों के बेहतर भविष्य के लिए उनके साथ खड़े हैं और चाहते हैं कि उनके भ्रम को सरकार द्वारा दूर किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: New education policy and agricultural laws will be discussed in ABVP's national conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे