महाराष्ट्र: शिरडी हवाईअड्डे के पास नया शहर विकसित किया जाएगा
By भाषा | Updated: September 29, 2021 22:27 IST2021-09-29T22:27:10+5:302021-09-29T22:27:10+5:30

महाराष्ट्र: शिरडी हवाईअड्डे के पास नया शहर विकसित किया जाएगा
मुंबई, 29 सितंबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अहमदनगर जिले में शिरडी हवाई अड्डे के आसपास एक नया शहर विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
हवाईअड्डा से मुख्य रूप से शिरडी के प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा रहती है।
ठाकरे ने यहां महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) की 76वीं बैठक को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक नए शहर को एरिया अराउंड शिरडी हब एयरपोर्ट (एएएसएचए) कहा जाएगा और एमएडीसी द्वारा यहां विकास का काम किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।