लोकसभा सदस्य राजेंद्र गावित ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में कपड़े की फैक्टरी में हुए विस्फोट वाले स्थान का दौरा किया और अधिकारियों को घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जखारिया इंडस्ट्रीज में कपड़ों को सुखाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ‘थर्मिक फ्लूइड हीटर’ में शनिवार सुबह आग लगने के बाद यह विस्फोट हुआ था। घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे। पालघर से लोकसभा के सदस्य गावित ने शनिवार शाम घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि ऐसे प्रत्येक केंद्रों का निरीक्षण व अन्य जांच समय-समय पर होती रहनी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।