महाराष्ट्र: शरारती तत्वों ने पालघर के कलेक्टर की फर्जी ईमेल आईडी बनाई
By भाषा | Updated: November 18, 2020 16:03 IST2020-11-18T16:03:57+5:302020-11-18T16:03:57+5:30

महाराष्ट्र: शरारती तत्वों ने पालघर के कलेक्टर की फर्जी ईमेल आईडी बनाई
पालघर, 18 नवंबर पालघर के कलेक्टर मानिक गुरसाल ने बुधवार को बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाई है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस आईडी से आए किसी भी संदेश पर प्रतिक्रिया न दें।
कलेक्टर ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि यह मामला उस समय सामने आया जब कुछ सरकारी अधिकारियों को इस फर्जी आईडी से ईमेल मिला।
पालघर पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।