महाराष्ट्र के मंत्री ने कोविड टीका नहीं लगवाने वाले कॉलेज कर्मियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:12 IST2021-11-12T20:12:25+5:302021-11-12T20:12:25+5:30

maharashtra minister warns of strict action to college workers who do not get kovid vaccine | महाराष्ट्र के मंत्री ने कोविड टीका नहीं लगवाने वाले कॉलेज कर्मियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

महाराष्ट्र के मंत्री ने कोविड टीका नहीं लगवाने वाले कॉलेज कर्मियों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 12 नवंबर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि महाविद्यालयों के जो कर्मचारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण नहीं कराएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहां डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राज्य के उच्च और तकनीकी शिक्षामंत्री ने कहा कि अगर महाविद्यालय के कर्मचारी टीका नहीं लगवाएंगे तो उनका वेतन भी रोका जा सकता है।

सामंत ने कहा, ‘‘शिक्षक और अन्य महाविद्यालय कर्मी कोविड-19 टीके की दोनों खुराक लेकर अपना टीकाकरण पूर्ण करें। उन कर्मचारियों को नोटिस भेजा जाएगा जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है, अगर वे इसका अनुपालन नहीं करेंगे तो हम उनका वेतन भी रोक सकते हैं।’’

मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार बारिश और सूखाग्रस्त इलाकों के विद्यार्थियों की शुल्क कम करने की मांग पर भी विचार कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: maharashtra minister warns of strict action to college workers who do not get kovid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे