महाराष्ट्र के मंत्री शंकरराव गडाख कोरोना वायरस से संक्रमित
By भाषा | Updated: April 5, 2021 14:11 IST2021-04-05T14:11:53+5:302021-04-05T14:11:53+5:30

महाराष्ट्र के मंत्री शंकरराव गडाख कोरोना वायरस से संक्रमित
पुणे (महाराष्ट्र), पांच अप्रैल महाराष्ट्र के मंत्री शंकरराव गडाख ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
मृदा एवं जल संरक्षण मंत्री शंकरराव गडाख ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
अहमदनगर जिले के नेवासा क्षेत्र से विधायक ने लिखा, ‘‘ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं और चिकित्सकों की सलाह पर घर पर ही पृथक वास में रह रहा हूं। मेरे सम्पर्क में आए सभी लोग अपना ध्यान रखें और अपनी जांच करा लें।’’
गडाख ने 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन पिछले साल वह शिवसेना में शामिल हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।