महाराष्ट्र की मंत्री ने एमपीएससी परीक्षा के सवालों पर आपत्ति जतायी, उद्धव को लिखा पत्र

By भाषा | Updated: March 30, 2021 19:47 IST2021-03-30T19:47:05+5:302021-03-30T19:47:05+5:30

Maharashtra minister objected to MPSC exam questions, wrote letter to Uddhav | महाराष्ट्र की मंत्री ने एमपीएससी परीक्षा के सवालों पर आपत्ति जतायी, उद्धव को लिखा पत्र

महाराष्ट्र की मंत्री ने एमपीएससी परीक्षा के सवालों पर आपत्ति जतायी, उद्धव को लिखा पत्र

मुंबई, 30 मार्च महाराष्ट्र की मंत्री एवं कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर ने 23 मार्च को आयोजित एमपीएससी परीक्षा में पूछे गए कुछ सवालों पर मंगलवार को आपत्ति जताई और उन्हें ‘‘राजनीतिक’’ और ‘‘आरएसएस या भाजपा से प्रेरित पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने वाला’’ करार दिया।

महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार में महिला एवं बाल विकास प्रभार मंत्री ठाकुर ने इस मुद्दे पर 26 मार्च को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है।

ठाकुर ने पत्र में लिखा है, ‘‘एमपीएससी परीक्षा के पेपर में एक निबंध था, जिसमें केंद्र को मोदी सरकार के रूप में उल्लेखित किया गया था, केंद्र या भारत सरकार के रूप में नहीं। उसी पत्र में एक बयान भी था जिसमें कहा गया था कि स्वतंत्रता के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ब्रिटिश शिक्षा प्रणाली अपनायी। यह तथ्यात्मक रूप से गलत है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘हर साल लाखों छात्र परीक्षा देते हैं। पिछली परीक्षाओं में भी मनुस्मृति पर कुछ प्रश्न थे। ऐसी परीक्षाओं के राजनीतिकरण से जल्द से जल्द बचा जाना चाहिए। आरएसएस या भाजपा से प्रेरित एक पाठ्यक्रम को आगे बढ़ाने के पीछे एक मकसद है।’’

ठाकुर ने मांग की कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) का पेपर बनाने वालों के खिलाफ राज्य सख्त कार्रवाई करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra minister objected to MPSC exam questions, wrote letter to Uddhav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे