महाराष्ट्र : समुदाय में टीके को लेकर झिझक दूर करने के लिए आगे आए कई मुस्लिम नेता
By भाषा | Updated: June 27, 2021 20:44 IST2021-06-27T20:44:28+5:302021-06-27T20:44:28+5:30

महाराष्ट्र : समुदाय में टीके को लेकर झिझक दूर करने के लिए आगे आए कई मुस्लिम नेता
जालना, 27 जून महाराष्ट्र के जालना जिले में कई प्रमुख मुस्लिम लोग समुदाय में कोविड-19 टीके को लेकर व्याप्त झिझक को दूर करने के लिए सामने आए हैं। इनमें प्रमुख स्थानीय नेता इकबाल पाशा, मौलवी हफीज जुबैर और जमात-ए-इस्लामी के नेता शेख मुजीब शामिल हैं।
पाशा ने रविवार को कहा कि महामारी से मुकाबला करने के लिये लोगों को विज्ञान पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि टीका लगाने का फैसला उतना ही आसान है, जितना तबीयत खराब होने पर डॉक्टर के पास जाने का निर्णय।
जुबैर ने कहा कि वह लगातार अपनी तकरीरों में कह रहे हैं कि टीका नहीं लगवाने से वे अन्य को भी संक्रमित कर सकते हैं।
जमात-ए-इस्लामी के मुजीब ने कहा कि उनका संगठन टीकाकरण को लेकर पैदा हुई भ्रांतियों को दूर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है।
पेशे से डॉक्टर सादात खान ने दावा किया कि दुर्भाग्य से सोशल मीडिया मंच पर प्रसारित अप्रमाणित खबरें लोगों में टीकाकरण के प्रति झिझक पैदा कर रही हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने राज्य हज समितियों, वक्फ परिषदों आदि के साथ मिलकर ‘जान है तो जहान है’ अभियान की शुरुआत की थी, ताकि समुदाय के लोगों की कोविड-19 टीकाकरण के प्रति झिझक को दूर किया जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।