महाराष्ट्र: नाबालिग लड़की के अपहरण के शक में व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला, पांच गिरफ्तार
By भाषा | Updated: May 30, 2021 22:31 IST2021-05-30T22:31:41+5:302021-05-30T22:31:41+5:30

महाराष्ट्र: नाबालिग लड़की के अपहरण के शक में व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला, पांच गिरफ्तार
ठाणे, 30 मई महाराष्ट्र के ठाणे में रविवार को एक व्यक्ति को अपहरणकर्ता समझकर पीट-पीटकर मार डालने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक व्यक्ति को शक था कि व्यक्ति उसकी नाबालिग बेटी के अपहरण का प्रयास कर रहा था।
यह घटना शहर के वागले एस्टेट इलाके में शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि में हुई।
पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को शक हुआ कि पीड़ित रामअवतार धोबी उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण करने का प्रयास कर रहा है, जिसको लेकर उसने शोर मचा दिया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद कम से कम 10 लोगों ने रामअवतार को जमकर पीटा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अतीक खान, मोहसिन शेख, अफसर वास्ता, हरीश सोलंकी और मोहम्मद अंसारी के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि अपराध में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।