महाराष्ट्र : बीड में व्यक्ति ने पत्नी और दो साल की बेटी की हत्या कर फांसी से लटककर जान दी

By भाषा | Updated: September 25, 2021 17:58 IST2021-09-25T17:58:37+5:302021-09-25T17:58:37+5:30

Maharashtra: Man hangs himself to death after killing wife and two-year-old daughter in Beed | महाराष्ट्र : बीड में व्यक्ति ने पत्नी और दो साल की बेटी की हत्या कर फांसी से लटककर जान दी

महाराष्ट्र : बीड में व्यक्ति ने पत्नी और दो साल की बेटी की हत्या कर फांसी से लटककर जान दी

बीड, 25 सितंबर महाराष्ट्र के बीड जिले के एक गांव में 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो साल की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार को पर्ली तालुका के सिरसला गांव में हुई।

पुलिस के अनुसार, अल्लाबख्श अहमद शेख ने अपनी पत्नी शबनम (22) और बेटी अशफिया की गला काटकर कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में स्वयं फांसी लगा ली।

सिरसला पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीप एकशिंघे ने बताया कि अल्लाबख्श पर्ली कस्बे में पन बिजली संयंत्र में वेल्डर के तौर पर काम करता था।

अधिकारी ने बताया कि दंपति को परभणी में एक शादी समारोह में जाना था और जब दोनों कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे तो परिवार उनके घर आया और पाया कि दरवाजा अंदर से बंद था।

उन्होंने बताया कि कुछ अंदेशा होने पर, रिश्तेदारों ने दरवाजा तोड़ दिया और अल्लाबख्श को छत से लटका हुआ पाया, जबकि उसकी पत्नी और बेटी खून से लथपथ पड़ी थी।

अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और एक मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही कहा कि हत्या-आत्महत्या पारिवारिक कलह का नतीजा हो सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Man hangs himself to death after killing wife and two-year-old daughter in Beed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे