महाराष्ट्र: व्यक्ति ने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने के बाद की आत्महत्या
By भाषा | Updated: June 21, 2021 18:33 IST2021-06-21T18:33:39+5:302021-06-21T18:33:39+5:30

महाराष्ट्र: व्यक्ति ने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने के बाद की आत्महत्या
नागपुर, 21 जून महाराष्ट्र के नागपुर के पचपोली क्षेत्र में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार की सुबह कथित तौर पर अपनी पत्नी तथा दो किशोर बच्चों समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी और खुद लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आरोपी आलोक मटुकर ने अपने घर में पत्नी विजया (40) और बेटी परी (14) का गला रेत दिया तथा बेटे साहिल (12) का गला घोंट दिया। एसीपी ने बताया कि इसके बाद मटुकर पास में स्थित अपनी सास लक्ष्मी बोबडे (55) के घर गया जहां उसने लक्ष्मी और अपनी एक रिश्तेदार अमीषा बोबडे (21) का गला रेत दिया।
अधिकारी ने कहा कि बाद में मटुकर ने अपने घर के पंखे से लटककर जान दे दी। एसीपी ने कहा, “घटना आज सुबह प्रकाश में आई जब मटुकर परिवार के पड़ोसियों ने देखा कि घर का दरवाजा नौ बजे के बाद भी बंद था। जब एक पड़ोसी ने खिड़की से भीतर देखा तो पाया कि साहिल कमरे में बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ा है। पड़ोसी ने पुलिस को खबर दी।”
फुलारी ने बताया कि तहसील पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा और भीतर जाकर देखा तो मटुकर, विजया, परी और साहिल का शव पाया। लक्ष्मी और अमीषा के शव मटुकर के घर से 200 मीटर दूर स्थित उनके घर में पाए गए। तहसील पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला किसी परिवारिक झगड़े का नतीजा प्रतीत होता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।