महाराष्ट्र : पालघर में मानसिक रूप से बीमार लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 11, 2021 19:55 IST2021-09-11T19:55:13+5:302021-09-11T19:55:13+5:30

Maharashtra: Man arrested for raping mentally ill girl in Palghar | महाराष्ट्र : पालघर में मानसिक रूप से बीमार लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र : पालघर में मानसिक रूप से बीमार लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

पालघर, 11 सितंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में मानसिक रूप से बीमार लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बाधक ने कहा कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को वसई के नाला सोपारा के एक आरोपी मजदूर को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बुधवार को पीड़िता का कथित रूप से अपहरण कर लिया और उसे अपनी मोटरसाइकिल पर एक सुनसान जगह ले गया और वहां उससे बलात्कार किया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक तकनीकी और खुफिया सूचनाओं के आधार पर अपराध इकाई-3 ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Man arrested for raping mentally ill girl in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे