महाराष्ट्र: प्रेमिका की सौतेली मां की हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 15, 2021 12:51 IST2021-07-15T12:51:18+5:302021-07-15T12:51:18+5:30

Maharashtra: Man arrested for murder of girlfriend's stepmother | महाराष्ट्र: प्रेमिका की सौतेली मां की हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र: प्रेमिका की सौतेली मां की हत्या के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, 15 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गांव से 24 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी प्रेमिका की सौतेली मां की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 39 वर्षीय पीड़िता का क्षत-विक्षत शव 10 जुलाई को कल्याण तालुका के गुरावली गांव में एक नदी के समीप से मिला।

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि महिला की बेटी के प्रेमी समीर दल्वी ने कथित तौर पर महिला की हत्या कर शव को नदी किनारे की झाड़ियों में फेंक दिया था। महिला को उनके प्रेम संबंध पर आपत्ति थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पीड़िता को जन्मदिन की बधाई देने उसके घर गया था लेकिन उसने उसकी मौजूदगी पर आपत्ति जताई और कहा कि वह उसकी बेटी के लायक़ नहीं है। इसको लेकर नाराज व्यक्ति ने कथित तौर पर उसे मारने का षडयंत्र रचा और चार जुलाई को उसकी हत्या कर दी।

शव बरामद होने के बाद दल्वी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक स्थानीय अदालत ने उसे 17 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Man arrested for murder of girlfriend's stepmother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे