महाराष्ट्रः अब्दुल सत्तार के इस्तीफे से महा विकास अघाड़ी की फजीहत, फड़नवीस बोले- ठाकरे सरकार का पतन शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 4, 2020 02:17 PM2020-01-04T14:17:06+5:302020-01-04T14:25:04+5:30

उद्धव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुए पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका। 

Maharashtra: Mahagathbandhan's fury with Abdul Sattar's resignation, Fadnavis said - Thackeray government's downfall begins | महाराष्ट्रः अब्दुल सत्तार के इस्तीफे से महा विकास अघाड़ी की फजीहत, फड़नवीस बोले- ठाकरे सरकार का पतन शुरू

महाराष्ट्रः अब्दुल सत्तार के इस्तीफे से महा विकास अघाड़ी की फजीहत, फड़नवीस बोले- ठाकरे सरकार का पतन शुरू

Highlightsदेवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि उद्धव सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना के पास ज्यादा कोटा नहीं है और सबका ख्याल रखना है।

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के दो-दो सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 28 नवम्बर को शपथ ली थी। इसके बाद 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था। उद्धव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुए पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका। महाराष्ट्र में सत्ताधारी महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों में मंत्रालय बंटवारे को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। इस बीच शिवसेना नेता और राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार के इस्तीफे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वो विभागों के आवंटन से नाराज चल रहे हैं।

सत्तार के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि उद्धव सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा, 'यह उद्धव सरकार के पतन की शुरुआत है। अब्दुल सत्तार के साथ धोखा हुआ था। सरकार में सभी को मलाईदार मंत्रालय चाहिए। शिवसेना ने धोखा देने का काम किया। अब सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी है।'

दूसरी तरफ शिवेसना स्थिति को संभालने में लगी है। शिवसेना के संजय राउत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्तार के इस्तीफे की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। जहां तक बात है नाराजगी की तो कहा जा रहा है कि वो राज्यमंत्री हैं और कैबिनेट मंत्री बनना चाहते हैं। शिवसेना के पास ज्यादा कोटा नहीं है और सबका ख्याल रखना है।

अब्दुल सत्तार के बेटे समीर सत्तार ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में सिर्फ अब्दुल सत्तार ही सही बात कर सकते हैं।

 महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन साझीदार राकांपा ने शनिवार को कहा कि उद्धव ठाकरे नीत सरकार कुछ नए विभाग बनाने पर विचार कर रही है, इसलिए मंत्रियों को विभागों का बंटवारे करने में समय लग रहा है। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की इन खबरों के मद्देनजर यह बयान दिया, जिनमें दावा किया गया है कि तीनों सत्तारूढ़ दलों के बीच विभागों के बंटवारे पर मतभेद के कारण आवंटन में देरी हो रही है। मलिक ने कहा कि विभागों का आवंटन सोमवार को किए जाने की संभावना है।

Web Title: Maharashtra: Mahagathbandhan's fury with Abdul Sattar's resignation, Fadnavis said - Thackeray government's downfall begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे