महाराष्ट्र : क्षितिज प्रसाद, मादक पदार्थों के संदिग्ध विक्रेता को जमानत मिली

By भाषा | Published: November 26, 2020 04:59 PM2020-11-26T16:59:26+5:302020-11-26T16:59:26+5:30

Maharashtra: Kshitij Prasad, suspected drug dealer got bail | महाराष्ट्र : क्षितिज प्रसाद, मादक पदार्थों के संदिग्ध विक्रेता को जमानत मिली

महाराष्ट्र : क्षितिज प्रसाद, मादक पदार्थों के संदिग्ध विक्रेता को जमानत मिली

मुंबई, 26 नवंबर मुंबई की एक अदालत ने धर्माटिक एंटरटेनमेंट के पूर्व कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद तथा मादक पदार्थों के एक संदिग्ध विक्रेता को बृहस्पतिवार को जमानत दे दी। इन दोनों को बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था।

हालांकि, प्रसाद आज जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे क्योंकि उनके खिलाफ एक और मामले की सुनवाई चल रही है। उस मामले में दायर जमानत याचिका पर तीन दिसंबर को सुनवाई होनी है। प्रसाद के वकील ने यह जानकारी दी।

प्रसाद को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले में पूछताछ के बाद राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत 26 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था।

विशेष एनडीपीएस अदालत के न्यायाधीश जी बी गुराव ने बृहस्पतिवार को उन्हें जमानत दे दी।

अदालत ने 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत देते हुए आरोपी को बिना इजाजत देश से बाहर नहीं जाने, सबूतों से छेड़छाड़ न करने और जांच को प्रभावित नहीं करने का निर्देश दिया।

प्रसाद ने इससे पहले आरोप लगाया कि था कि एनसीबी ने उन्हें फंसाया है क्योंकि उन्होंने निर्देशक करण जौहर और उन्य बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ झूठे बयान देने से इनकार कर दिया था। हालांकि, जांच एजेंसी ने उनके आरोपों के खारिज कर दिया था।

इस बीच, विशेष अदालत ने संदिग्ध ड्रग्स विक्रेता ड्वेन फर्नांडिस को भी जमानत दे दी। वह भी ड्रग्स मामले में आरोपी है।

जांच एजेंसी के अनुसार, फर्नांडिस मारिजुआना और हशीश का कारोबार करता था और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का सहायक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Kshitij Prasad, suspected drug dealer got bail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे