महाराष्ट्र : नागपुर के तीन केद्रों पर किया गया कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

By भाषा | Updated: January 2, 2021 18:33 IST2021-01-02T18:33:01+5:302021-01-02T18:33:01+5:30

Maharashtra: Kovid-19 vaccination rehearsal done at three centers in Nagpur | महाराष्ट्र : नागपुर के तीन केद्रों पर किया गया कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

महाराष्ट्र : नागपुर के तीन केद्रों पर किया गया कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

नागपुर (महाराष्ट्र), दो जनवरी नागपुर शहर में शनिवार को तीन केंद्रों पर 25 लाभार्थियों के बीच कोरोना वायरस टीकाकारण का पूर्वाभ्यास किया गया। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नागपुर नगर निगम के आयुक्त राधाकृष्णन बी के निरीक्षण में यह पूर्वाभ्यास किया गया और आयुक्त ने संबंधित कर्मियों तथा डमी टीके लगवाने वाले लाभार्थियों से बातचीत की।

राधाकृष्णन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ यह अभ्यास उपयुक्त तरीके से किया गया और हम शीघ्र ही रिपोर्ट भेजेंगे।’’

कोविड-19 टीकाकरण के लिए किये गये इंतजाम का मूल्यांकन करने के लिए पूर्वाभ्यास शनिवार को महाराष्ट्र के चार जिलों--नागपुर, जालना, पुणे और नंदुरबार के निर्धारित स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। यह टीकाकरण शीघ्र शुरू होने की आशा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Kovid-19 vaccination rehearsal done at three centers in Nagpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे