Maharashtra Ki Taja Khabar: पुणे जिले में कोरोना वायरस के 37 नए मामले आए, कुल संक्रमित 313 हुए

By भाषा | Published: April 14, 2020 05:21 AM2020-04-14T05:21:24+5:302020-04-14T05:21:24+5:30

मुंबई के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से महाराष्ट्र राज्य का दूसरा सबसे प्रभावित जिला पुणे है।

Maharashtra Ki Taja Khabar: 37 new cases of corona virus in Pune district, 313 total infected | Maharashtra Ki Taja Khabar: पुणे जिले में कोरोना वायरस के 37 नए मामले आए, कुल संक्रमित 313 हुए

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsएक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से पुणे में दो और लोगों की मौत हुई है।पिंपरी-चिंचवड से चार लोगों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है।  

पुणेमहाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कम से कम 37 मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या 313 हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हुई है। मुंबई के बाद राज्य का दूसरा सबसे प्रभावित जिला पुणे है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण अबतक 34 लोग दम तोड़ चुके हैं। पुणे महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय के तहत आने वाले इलाके से 33 मामले सामने आए हैं, जबकि पिंपरी-चिंचवड से चार लोगों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है।  

Web Title: Maharashtra Ki Taja Khabar: 37 new cases of corona virus in Pune district, 313 total infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे