Maharashtra Ki Taja Khabar: पुणे जिले में कोरोना वायरस के 37 नए मामले आए, कुल संक्रमित 313 हुए
By भाषा | Updated: April 14, 2020 05:21 IST2020-04-14T05:21:24+5:302020-04-14T05:21:24+5:30
मुंबई के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से महाराष्ट्र राज्य का दूसरा सबसे प्रभावित जिला पुणे है।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
Highlightsएक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से पुणे में दो और लोगों की मौत हुई है।पिंपरी-चिंचवड से चार लोगों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है।
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कम से कम 37 मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या 313 हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हुई है। मुंबई के बाद राज्य का दूसरा सबसे प्रभावित जिला पुणे है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कारण अबतक 34 लोग दम तोड़ चुके हैं। पुणे महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय के तहत आने वाले इलाके से 33 मामले सामने आए हैं, जबकि पिंपरी-चिंचवड से चार लोगों को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है।