Maharashtra: मुंबई में 10000 के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज यहां संक्रमण के 769 नए मामले आए सामने

By अनुराग आनंद | Updated: May 6, 2020 21:16 IST2020-05-06T21:16:59+5:302020-05-06T21:16:59+5:30

मुंबई के सिर्फ एक इलाके धारावी में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 733 है।

Maharashtra Ki khabar: Number of corona infected reached beyond 10,000 in Mumbai, 769 new cases of infection were reported here today | Maharashtra: मुंबई में 10000 के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, आज यहां संक्रमण के 769 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में कुल COVID-19 के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 49391 हो गई है।आज (बुधवार) कोरोना संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं।

मुंबई: देश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में आज रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई है। महाराष्ट्र में इस समय देश के सभी राज्यों से अधिक कोरोना संक्रमित हैं। यहां संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है। आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के 769 मामले सामने आए हैं। अब मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 10527 है। इसके साथ ही मुंबई में 2287 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। मुंबई में 412 लोगों की मौत हुई हैं।

इसके साथ ही बता दें कि मुंबई स्थित झुग्गी-झोपड़ी व सघन जन घनत्व वाले धारावी क्षेत्र में आज (बुधवार) कोरोना संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई के सिर्फ एक इलाके धारावी में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 733 है। इसके अलावा इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है। 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में बुधवार को 1233 कोविड-19 नए मामले सामने आए, जबकि 34 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16758 हो गई और अब तक राज्य में 651 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया, "महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस से 34 मौतें दर्ज की गई और कोविड-19 के 1233 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 16,758 हो गई है और मौत का आंकड़ा 651 पहुंच गया है।"

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के मामले में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की मानें तो मंगलवार से बुधवार सुबह तक 2958 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 126 लोगों की मौत हुईं हैं।
 
इस तरह बुधवार शाम 7 बजकर 40 मिनट तक देश में कुल COVID-19 के सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 49391 हो गई है। इसके साथ ही 14183 मरीज ठीक होकर अस्पताल से वापस अपने घर चले गए हैं। देश भर में अब तक कोरोना संक्रमण से 1694 मौतें हुई हैं।  

Web Title: Maharashtra Ki khabar: Number of corona infected reached beyond 10,000 in Mumbai, 769 new cases of infection were reported here today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे