महाराष्ट्र, केरल को कोविड-19 संबंधी आरटी-पीसीआर जांच में वृद्धि करने की जरूरत : स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: February 16, 2021 20:35 IST2021-02-16T20:35:54+5:302021-02-16T20:35:54+5:30

Maharashtra, Kerala need to increase RT-PCR screening of Kovid-19: Ministry of Health | महाराष्ट्र, केरल को कोविड-19 संबंधी आरटी-पीसीआर जांच में वृद्धि करने की जरूरत : स्वास्थ्य मंत्रालय

महाराष्ट्र, केरल को कोविड-19 संबंधी आरटी-पीसीआर जांच में वृद्धि करने की जरूरत : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 16 फरवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र और केरल से कोविड-19 संबंधी आरटी-पीसीआर जांच को बढ़ाने के लिए कहा गया है क्योंकि देश में कुल उपचाराधीन मरीजों में 72 प्रतिशत इन्हीं दोनों राज्यों में हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इन दोनों राज्यों में क्रमश: 61,550 और 37,383 उपचाराधीन मरीज हैं। उन्होंने कहा, ‘‘देश में कुल उपचाराधीन मरीजों के 72 प्रतिशत इन्हीं दोनों राज्यों में हैं।’’

इन दोनों राज्यों में ज्यादा उपचाराधीन मरीजों की संख्या को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि एक कारण सकता है कि आरटी-पीसीआर जांच की संख्या घटायी गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ समय तक महाराष्ट्र और केरल दोनों राज्यों में आरटी-पीसीआर जांच की संख्या घटती गयी और आरटी-पीसीआर जांच की संख्या में बढ़ोतरी करने की जरूरत है। हमने दोनों राज्यों से इस बारे में कहा है।’’

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए उपयुक्त तौर तरीका अपनाए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम केरल को देखें तो त्योहार के समय से ही मामलों में वृद्धि देख सकते हैं। दोनों राज्यों में जांच की संख्या में बढ़ोतरी की गुंजाइश हैं और निगरानी बढ़ानी होगी। हमें सतर्कता बरतनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra, Kerala need to increase RT-PCR screening of Kovid-19: Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे