Maharashtra-Karnataka Dispute: महाराष्ट्र ने कर्नाटक के 865 गांवों तक अपनी स्वास्थ्य योजना लाभ का किया विस्तार, सीएम बोम्मई ने दी चेतावनी, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2023 03:24 PM2023-04-05T15:24:12+5:302023-04-05T15:25:18+5:30

Maharashtra-Karnataka Dispute: विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने कहा कि महाराष्ट्र ने जो किया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा ‘‘अगर इसे तत्काल वापस नहीं लिया गया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।’’

Maharashtra-Karnataka Dispute Maharashtra extends health scheme benefits 865 villages in Karnataka CM Basavaraj Bommai warns  | Maharashtra-Karnataka Dispute: महाराष्ट्र ने कर्नाटक के 865 गांवों तक अपनी स्वास्थ्य योजना लाभ का किया विस्तार, सीएम बोम्मई ने दी चेतावनी, जानें

बेलगावी, कारवाड़, कलबुर्गी और बीदर की 12 तहसीलों के अंतर्गत आने वाले 865 गांव इस ‘‘योजना’’ में शामिल किए गए हैं।

Highlightsमहाराष्ट्र को जवाबी कार्रवाई का सामना करना होगा।महाराष्ट्र के सीमावर्ती हिस्से में रहने वाले कन्नड़ लोगों की सुरक्षा के लिए ऐसी ही बीमा योजना लागू करेगी।बेलगावी, कारवाड़, कलबुर्गी और बीदर की 12 तहसीलों के अंतर्गत आने वाले 865 गांव इस ‘‘योजना’’ में शामिल किए गए हैं।

बेंगलुरुः महाराष्ट्र सरकार द्वारा कर्नाटक के 865 गांवों तक अपनी स्वास्थ्य योजना के लाभ का विस्तार करने संबंधी आदेश पर आपत्ति जताते हुए दक्षिणी राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को आगाह किया कि इसे वापस न लेने पर महाराष्ट्र को जवाबी कार्रवाई का सामना करना होगा।

कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद पहले से ही चल रहा है। विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया ने कहा कि महाराष्ट्र ने जो किया है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा ‘‘अगर इसे तत्काल वापस नहीं लिया गया तो परिणाम अच्छा नहीं होगा।’’

बोम्मई ने सिलसिलेवार ट्वीट कर आरोप लगाया कि कर्नाटक के सीमाई गांवों के लोगों को बीमा मुहैया कराने के नाम पर महाराष्ट्र सरकार उनसे यह घोषणापत्र ले रही है जिसमें कहा गया है कि वे महाराष्ट्र के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने कहा ‘‘यह निंदनीय है। अगर महाराष्ट्र सरकार का यह आचरण जारी रहा तो कर्नाटक सरकार भी महाराष्ट्र के सीमावर्ती हिस्से में रहने वाले कन्नड़ लोगों की सुरक्षा के लिए ऐसी ही बीमा योजना लागू करेगी।’’

महाराष्ट्र की ओर से सोमवार को एक सरकारी संकल्प जारी किया गया जिसमें ‘‘महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना’’ का लाभ कर्नाटक के गांवों तक विस्तारित कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि बेलगावी, कारवाड़, कलबुर्गी और बीदर की 12 तहसीलों के अंतर्गत आने वाले 865 गांव इस ‘‘योजना’’ में शामिल किए गए हैं।

बोम्मई ने कहा ‘‘यद्यपि कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद उच्चतम न्यायालय में है लेकिन महाराष्ट्र सरकार दोनों राज्यों के सीमाई इलाकों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रही है। कर्नाटक की सीमा के लोगों को बीमा योजना का लाभ देने संबंधी आदेश अनुचित आचरण की पराकाष्ठा है और यह दोनों राज्यों के संबंध खराब करने की कोशिश है।’’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सीमा मुद्दे को लेकर कोई भ्रम पैदा न करने पर सहमत हुए थे। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कर्नाटक के 865 गांवों को महाराष्ट्र की बीमा योजना के लाभ के दायरे में लाने का आदेश दिया गया जो संघीय व्यवस्था के लिए खतरे वाली कार्रवाई है। 

Web Title: Maharashtra-Karnataka Dispute Maharashtra extends health scheme benefits 865 villages in Karnataka CM Basavaraj Bommai warns 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे