महाराष्ट्र: प्रश्नपत्र लीक मामले में स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त निदेशक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 9, 2021 00:05 IST2021-12-09T00:05:47+5:302021-12-09T00:05:47+5:30

Maharashtra: Joint Director of Health Department arrested in question paper leak case | महाराष्ट्र: प्रश्नपत्र लीक मामले में स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त निदेशक गिरफ्तार

महाराष्ट्र: प्रश्नपत्र लीक मामले में स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त निदेशक गिरफ्तार

पुणे, आठ दिसंबर पुणे साइबर प्रकोष्ठ ने महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग में भर्ती का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में संयुक्त निदेशक रैंक के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संयुक्त निदेशक (गैर तकनीकी) के पद पर तैनात महेश बोतले स्वास्थ्य विभाग की उस समिति का सदस्य था, जिसने गत माह आयोजित हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार किये थे।

पुलिस ने बताया कि बोतले ने लातूर में स्वास्थ्य विभाग में तैनात मुख्य प्रशासन अधिकारी प्रशांत बडगीरे को प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया था।

साइबर प्रकोष्ठ के पुलिस निरीक्षक डी एस हाके ने कहा, “हमने बोतले को मुंबई से गिरफ्तार किया।” बोतले के गिरफ्तार होने के बाद, इस मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 12 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Joint Director of Health Department arrested in question paper leak case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे