महाराष्ट्र: सामना में CM उद्धव ठाकरे ने BJP को दी खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो सरकार को गिराकर दिखाओ!

By अनुराग आनंद | Updated: February 16, 2020 14:27 IST2020-02-16T14:27:45+5:302020-02-16T14:27:45+5:30

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने अप्रैल में ऑपरेशन लोटस शुरू करके सरकार गिराने की बात कही थी। भाजपा नेता के इसी बयान पर उद्धव ठाकरे ने सामना में जवाब दिया है। 

Maharashtra: In the face, CM Uddhav Thackeray gave open challenge to BJP, said- If you have courage, show the government down! | महाराष्ट्र: सामना में CM उद्धव ठाकरे ने BJP को दी खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो सरकार को गिराकर दिखाओ!

उद्धव ठाकरे का बीजेपी को चुनौती (File Photo)

Highlightsसीएम ने उद्धव ठाकरे ने कहा कि जनता ने इन्हें ठुकरा दिया फिर भी इन्होंने ऑपरेशन लोटस शुरू ही है।उद्धव ठाकरे ने कहा कि 30 साल साथ रहने के बाद बी भाजपा को नहीं था भरोसा।

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी को सरकार गिराने की खुली चुनौती दी है। ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र में कहा कि भाजपा के नेता दावा करते हैं कि राज्य की महाविकास आघाड़ी की सरकार गिराएंगे।

भाजपा के इसी बयान पर पलटवार करते हुए ठाकरे ने कहा कि हिम्मत है तो सरकार को गिराकर दिखाओ। दरअसल,  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने अप्रैल में ऑपरेशन लोटस शुरू करके सरकार गिराने की बात कही थी। भाजपा नेता के इसी बयान पर ठाकरे ने सामना में जवाब दिया है। 

महाराष्ट्र भाजपा को उद्धव का करारा जवाब
सामना में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि जनता ने इन्हें ठुकरा दिया फिर भी इन्होंने ऑपरेशन लोटस शुरू ही है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अप्रैल तक क्यों, आज क्यों नहीं? हिम्मत है तो अभी सरकार गिराकर दिखाओ! ठाकरे की मानें तो गरीबों के आशीर्वाद से आई ये सरकार काफी मजबूत है।

इसमें एक भी दरार नहीं पड़ेगी, ऐसी जोरदार चुनौती मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी। किसान ही सरकार के केंद्रबिंदु हैं। उनका विकास, उनकी प्रगति यही सरकार का ध्येय है, ऐसा भी उद्धव ठाकरे ने कहा है।

30 साल साथ रहने के बाद भी, उन्हें हम पर भरोसा नहीं
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ३० वर्षों से हम जिनके साथ थे, उन्होंने हम पर विश्वास नहीं दिखाया और जिससे ३० वर्षों से संघर्ष कर रहे थे, उन्होंने एक ही बैठक में मुझ पर विश्वास दिखाया और गरीबों के मन में विश्वास निर्माण करनेवाली सरकार सत्ता में आई।

ये सरकार मजबूत है, शरद पवार जैसे कुशल मार्गदर्शक हैं और गरीबों का आशीर्वाद इस सरकार पर है इसलिए इस सरकार का एक पत्थर भी नहीं डगमगाएगा।

सामना में  लिखा- बाप रे, पूरी दिल्ली देशद्रोही!

सामना में संजय राउत ने कहा है कि बाप रे! पूरी दिल्ली देशद्रोही! दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम ने यह दिखा दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री शाह अजेय नहीं हैं। संजय राउत ने लिखा है कि, "दूसरी बात मतलब मतदाता बेईमान नहीं हैं। धर्म का बवंडर पैदा किया जाता है, उसमें वे बहते नहीं हैं। राम श्रद्धा की जीत हैं ही लेकिन कुछ विजय हनुमान भी दिलाते हैं। दिल्ली में ऐसा ही हुआ।"

English summary :
Maharashtra: In the face, CM Uddhav Thackeray gave open challenge to BJP, said- If you have courage, show the government down!


Web Title: Maharashtra: In the face, CM Uddhav Thackeray gave open challenge to BJP, said- If you have courage, show the government down!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे