महाराष्ट्रः शिवसेना से खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस ने दिया सरकार के गठन को लेकर बयान, कहा- जल्द बनेगी सरकार
By रामदीप मिश्रा | Updated: November 3, 2019 16:46 IST2019-11-03T16:32:08+5:302019-11-03T16:46:50+5:30
Maharashtra: राज्य में 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीट की जरूरत है। सूबे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।

File Photo
महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर गतिरोध जल्द समाप्त होने वाला है, ऐसी उम्मीद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने जताई है। उनका मानना है कि राज्य में सरकार जल्द बनने जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए थे। इसके बाद से बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार (03 नवंबर) को सूबे के अकोला में कहा, 'मुझे लगता है कि सरकार के गठन में गतिरोध जल्द ही समाप्त हो जाएगा, आखिर में सभी को राज्य के लोगों के लाभ के लिए काम करना होगा। मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द बनेगी।'
Devendra Fadnavis, BJP in Akola: I think the impasse in formation of government will end soon, at the end everyone has to work for the benefit of the people of state. I hope government is formed soon. pic.twitter.com/Y6nPq3egnF
— ANI (@ANI) November 3, 2019
इससे पहले एनसीपी नेता अजीत पवार का कहना था कि उन्हें कुछ समय पहले संजय राउत का संदेश मिला है। उस समय वह एक बैठक में थे इसलिए प्रतिक्रिया नहीं दे पाए। चुनाव के बाद यह पहली बार है जब उन्होंने उनसे संपर्क किया है, उन्हें नहीं पता कि राउत ने क्यों मैसेज किया। वह थोड़ी देर में उसे फोन करूंगा।
राउत ने रविवार को दावा किया कि उनकी पार्टी को 170 विधायकों का समर्थन हासिल है। राउत ने बीजेपी के साथ जारी खींचतान के बीच रविवार को एएनआई से कहा, '170 से ज्यादा विधायक हमारा (शिवसेना) समर्थन कर रहे हैं और ये आंकड़ा 175 तक भी पहुंच सकता है।' महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं, जबकि बहुमत के लिए 145 सीटें होना आवश्यक हैं।
राज्य में 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीट की जरूरत है। सूबे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। उसे 105 सीटों पर जीत हासिल हुई, जबकि शिवसेना 56, एनसीपी 54, कांग्रेस 44 सीट हासिल कर सकी।