Maharashtra HSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 99.63% प्रतिशत छात्र पास, यहां करें चेक

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 3, 2021 15:44 IST2021-08-03T15:43:44+5:302021-08-03T15:44:53+5:30

Maharashtra HSC Result 2021: डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard. maharashtra.gov.in, mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org पर उपलब्ध होगा।

Maharashtra HSC Result 2021 Board Class 12 Result Declared With 99.63% Pass Percentage Check Results@mahresult.nic.in | Maharashtra HSC Result 2021: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 99.63% प्रतिशत छात्र पास, यहां करें चेक

कोंकण में सबसे ज्यादा 99.81 फीसदी और औरंगाबाद में 99.34 फीसदी रिजल्ट रहा।

Highlights12 लाख छात्रों में से 99.63% ने परीक्षा पास की है।महाराष्ट्र बोर्ड का अब तक का सबसे ज्यादा पास प्रतिशत है। साइंस ब्रांच में 99.45, कॉमर्स में 99.91 फीसदी और आर्ट्स ब्रांच का 99.83 फीसदी रहा।

Maharashtra HSC Result 2021: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा के ऑनलाइन परिणाम घोषित कर दिए हैं। बारहवीं कक्षा के परिणाम ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और बारहवीं कक्षा के राज्य बोर्ड का परिणाम 99.63 प्रतिशत है। 

कक्षा 12 के छात्र अपना सीट नंबर और मां का नाम दर्ज करके mahresult.nic.in, hscresult.mkcl.org, msbshse.co.in और hscresult.11thdmission.org.in पर अपना महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2021 चेक कर सकेंगे। महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों यानी mahresult.nic.in पर भी देख सकते हैं। महाराष्ट्र बोर्ड का अब तक का सबसे ज्यादा पास प्रतिशत है। 

साइंस ब्रांच में 99.45, कॉमर्स में 99.91 फीसदी और आर्ट्स ब्रांच का 99.83 फीसदी रहा। कोंकण में सबसे ज्यादा 99.81 फीसदी और औरंगाबाद में 99.34 फीसदी रिजल्ट रहा। पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट में 8.97 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

6542 स्कूलों ने 100% परिणाम प्राप्त किया या इन स्कूलों के सभी छात्रों को पदोन्नत किया गया है। इसके अलावा, 46 छात्रों ने महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2021 में 100% अंक प्राप्त किए हैं। क्षेत्र-वार, कोंकण डिवीजन ने 99.81% के साथ सर्वश्रेष्ठ पास प्रतिशत दर्ज किया, जबकि औरंगाबाद सबसे कम प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र था।

महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2021: क्षेत्रवार पास प्रतिशत

पुणे 99.75

नागपुर 99.62

औरंगाबाद 99.34

मुंबई 99.79

कोल्हापुर 99.67

अमरावती 99.37

नासिक 99.61

लातूर 99.65

कोंकण 99.63.

Web Title: Maharashtra HSC Result 2021 Board Class 12 Result Declared With 99.63% Pass Percentage Check Results@mahresult.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे