महाराष्ट्र अस्पताल अग्निकांड : चिकित्सा अधिकारी, तीन नर्स लापरवाही बरतने को लेकर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 9, 2021 20:02 IST2021-11-09T20:02:30+5:302021-11-09T20:02:30+5:30

Maharashtra hospital fire: Medical officers, three nurses arrested for negligence | महाराष्ट्र अस्पताल अग्निकांड : चिकित्सा अधिकारी, तीन नर्स लापरवाही बरतने को लेकर गिरफ्तार

महाराष्ट्र अस्पताल अग्निकांड : चिकित्सा अधिकारी, तीन नर्स लापरवाही बरतने को लेकर गिरफ्तार

पुणे, नौ नवंबर महाराष्ट्र में अहमदनगर जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में आग लगने से कोविड-19 के 11 मरीजों की मौत हो जाने के तीन दिन बाद अहमदनगर पुलिस ने एक महिला चिकित्सा अधिकारी और तीन नर्स को लापरवाही बरतने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अहमदनगर (ग्रामीण क्षेत्र) के पुलिस अधीक्षक मनोज पाटिल ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाखा शिंदे और नर्स सपना पाथरे, आस्मा शेख तथा चन्ना अनंत को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘डॉ विशाखा शिंदे छह नवंबर को अस्पताल में ड्यूटी पर थीं, लेकिन वह घटना की सूचना देने में नाकाम रहीं। जहां तक तीनों नर्स की बात है, जांच में यह खुलासा हुआ है कि वे आग लगने के समय आईसीयू से बाहर थीं।’’

उन्होंने कहा कि किसी नर्स की यह प्राथमिक जिम्मेदारी होती है कि आईसीयू में आग लगने पर वह मरीजों की सुरक्षा करे।

पाटिल ने कहा कि मरीजों के रिश्तेदार अपने प्रियजनों को बचाने के लिए आईसीयू की ओर दौड़े, जबकि ये नर्स इंतजार करती रहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra hospital fire: Medical officers, three nurses arrested for negligence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे