महाराष्ट्र : ठाणे, पालघर में भारी बारिश, बच्चे की डूबने से मौत

By भाषा | Published: July 19, 2021 10:42 AM2021-07-19T10:42:47+5:302021-07-19T10:42:47+5:30

Maharashtra: Heavy rain in Thane, Palghar, child dies due to drowning | महाराष्ट्र : ठाणे, पालघर में भारी बारिश, बच्चे की डूबने से मौत

महाराष्ट्र : ठाणे, पालघर में भारी बारिश, बच्चे की डूबने से मौत

ठाणे/पालघर, 19 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर जिले में रविवार को रातभर और सोमवार सुबह भारी बारिश हुई जिससे कई जगहों पर बहुत अधिक पानी भर गया और एक बच्चे की डूबने से जान चली गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्थानीय नगर निकाय के नियंत्रण कक्ष से एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे में रविवार रात साढ़े नौ बजे से सोमवार सुबह साढ़े सात बजे के बीच 151.33 मिमी बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में इस दौरान 108.67 मिमी बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि दमकल और आपदा प्रकोष्ठ की टीम को दोनों जिलों से पेड़ों के गिरने और जलभराव को लेकर कई फोन आए।

पुलिस नियंत्रण कक्ष से एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को ठाणे के उल्हासनगर में उफनते नाले में चार साल का बच्चा डूब गया। उन्होंने बताया कि बच्चे के शव को बाद में नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

ठाणे शहर में घोड़बंदर रोड पर एक आवासीय परिसर में रविवार शाम 40 वर्षीय वाचमैन पर पेड़ गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नगर निकाय के अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा घोड़बंदर रोड पर ही स्थित एक आवासीय परिसर की दीवार ढह जाने से पांच कारों और कई अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचा।

ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि कुछ निचले इलाकों में भी दीवार ढहने और बाढ़ जैसी स्थिति की सूचना है।

पालघर में वसई और नालासोपारा में कई जगहों पर भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में जलजमाव हो गया। वसई-विरार नगर निगम के प्रमुख दमकल अधिकारी दिलीप पालव ने बताया कि नालासोपारा में चार साल का एक बच्चा खुले नाले में गिर गया जिसके डूबने की आशंका है। बच्चे को ढूंढने का प्रयास जारी है।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि पालघर के वसई इलाके में बाढ़ के पानी में घरेलू गैस के कम से कम 80 सिलेंडर बह गए। उन्होंने बताया कि बाद में दमकलकर्मियों की मदद से सिलेंडरों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Heavy rain in Thane, Palghar, child dies due to drowning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे