महाराष्ट्र-हरियाणा चुनावी नतीजों से BJP के मिशन दिल्ली व बिहार पर होगा असर

By संतोष ठाकुर | Updated: October 25, 2019 09:10 IST2019-10-25T09:10:37+5:302019-10-25T09:10:37+5:30

भाजपा अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह से यहां से केजरीवाल नीत सरकार को बेदखल करना चाहती है,

Maharashtra-Haryana election results will impact BJP's mission in Delhi and Bihar | महाराष्ट्र-हरियाणा चुनावी नतीजों से BJP के मिशन दिल्ली व बिहार पर होगा असर

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू बीजेपी की सहयोगी पार्टी है.

Highlights बिहार में भाजपा महाराष्ट्र की तरह ही अपने सहयोगी दल जेडीयू पर दबाव बढ़ाने का प्रयास कर रही थीदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार भाजपा को सीधी चुनौती भी देते रहते हैं

हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा का मिशन बिहार और दिल्ली भी प्रभावित हो सकता है. बिहार में जहां भाजपा अपने सहयोगी दल जेडीयू पर अपने प्रभाव बल के सहारे दबाव बढ़ाने का प्रयास कर रही थी तो वहीं, दिल्ली में भी वह आम आदमी पार्टी के खिलाफ आक्र मक अभियान की तैयारी कर रही थी, लेकिन दो राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद इन दोनों ही राज्य, जहां पर अगले साल चुनाव होने हैं, वहां पर उसे अपनी रणनीति में बदलाव के लिए विवश होना पड़ सकता है.

सूत्रों के मुताबिक बिहार में भाजपा महाराष्ट्र की तरह ही अपने सहयोगी दल जेडीयू पर दबाव बढ़ाने का प्रयास कर रही थी. यही वजह है कि यहां पर भाजपा की सीटें बढ़ाने और सरकार में उसकी हैसियत में भी इजाफा की मांग उसके कुछ नेताओं ने की थी, जिसके बाद जेडीयू की ओर से भी जवाबी विचार सामने आए थे.

हालांकि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने यह कहा था कि बिहार में वह सहयोगी दलों के साथ ही सामने आएगी. जानकारों का मानना है कि अंदरूनी तौर पर भाजपा यहां पर अपना दबदबा बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद फिलहाल भाजपा तात्कालिक तौर पर अपने इरादों पर ब्रेक लगाने का कार्य कर उचित समय का इंतजार करना पसंद करेगी, जिससे यहां पर भी उसे अनचाहे नतीजे का सामना न करना पड़े.

भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली में सरकार बनाना है. इसकी वजह यह है कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहीं पर भाजपा का समस्त शीर्ष नेतृत्व भी लगातार रहता है. यही नहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार भाजपा को सीधी चुनौती भी देते रहते हैं. दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच आए दिन खींचतान भी दिखती है.

भाजपा अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह से यहां से केजरीवाल नीत सरकार को बेदखल करना चाहती है, लेकिन इन दो राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद केजरीवाल का मनोबल काफी ऊंचा हो गया है. स्वयं भाजपा के रणनीतिकार मान रहे हैं कि केजरीवाल अपने चुनाव प्रचार में इन दो राज्योंं में भाजपा की स्थिति का हवाला देते हुए केंद्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े करेंगे. ऐसे में उसे दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भी नए सिरे से व्यूह रचना करनी होगी.

Web Title: Maharashtra-Haryana election results will impact BJP's mission in Delhi and Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे