महाराष्ट्र : लातूर में हथगोला नष्ट किया गया, नमूने जांच के लिए भेजे गए

By भाषा | Updated: January 4, 2021 15:50 IST2021-01-04T15:50:25+5:302021-01-04T15:50:25+5:30

Maharashtra: Hand grenade destroyed in Latur, samples sent for examination | महाराष्ट्र : लातूर में हथगोला नष्ट किया गया, नमूने जांच के लिए भेजे गए

महाराष्ट्र : लातूर में हथगोला नष्ट किया गया, नमूने जांच के लिए भेजे गए

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), चार जनवरी महाराष्ट्र के लातूर में एक झील में हथगोला मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते ने उसे नष्ट कर दिया और उसके नमूनों को जांच के लिए नांदेड़ भेज दिया है। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में बताया।

एक अधिकारी ने बताया कि हथगोला शनिवार को अहमदपुर तहसील में शीरूर ताजबंद झील में मिला था, जिसे रविवार को नष्ट कर दिया गया।

अहमदपुर थाना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘जांच में पता चला कि संदिग्ध वस्तु हथगोला है। बाद में उसे नष्ट कर दिया गया। इस दौरान सुरक्षा मानकों का भी पालन किया गया। नमूनों को जांच के लिए नांदेड़ भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Hand grenade destroyed in Latur, samples sent for examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे