कोरोना से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, मुंबई की घनी आबादी वाले इलाकों में रहने वालों को स्कूलों में किया जाएगा शिफ्ट

By सुमित राय | Published: April 9, 2020 08:39 PM2020-04-09T20:39:04+5:302020-04-09T20:39:04+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 1135 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 72 लोगों की मौत हो चुकी है।

Maharashtra Govt planning to accommodate people from densely populated area of Mumbai in schools in order to ensure social distancing | कोरोना से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, मुंबई की घनी आबादी वाले इलाकों में रहने वालों को स्कूलों में किया जाएगा शिफ्ट

मुंबई के घनी आबादी वाले इलाकों में 10×10 फीट के कमरे में 15 लोग रहते हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई की घनी आबादी में रहने वाले लोगों को स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए महाराष्ट्र सरकार इस पर योजना बना रही है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है, लेकिन मुंबई की घनी बस्ती में रहने वालों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग काफी मुश्किल है और ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुंबई की घनी आबादी में रहने वाले लोगों को स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, 'मुंबई के घनी आबादी वाले इलाकों में लोगों को घर में रहने में कठिनाई हो रही है, क्योंकि 10×10 फीट के कमरे में 15 लोग रहते हैं। इसलिए, हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए स्कूलों में शिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'मुंबई की घनी आबादी वाले इलाकों में सामुदायिक शौचालयों की सफाई करना एक चुनौती है, क्योंकि दिन भर में लगभग 200 लोग टॉयलेट सीट का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए, हम स्पीड जेट पंपों के साथ हर घंटे ऐसे सामुदायिक शौचालयों को साफ करने के लिए फायर ब्रिगेड की तैनाती कर रहे हैं।'

बता दे कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस काफी तेजी से बढ़ा है और यहां संक्रमितों की संख्या 1135 पहुंच गई है, जबकि 72 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवा दी है। महाराष्ट्र इकलौता राज्य है, जहां कोरोना के संक्रमण का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ताजा अपडेट देते हुए बताया कि भारत में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 5865 पहुंच गई है। इनमें 5218 सक्रिय मामले हैं, जबकि 478 ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना वायरस से 169 लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Maharashtra Govt planning to accommodate people from densely populated area of Mumbai in schools in order to ensure social distancing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे