महाराष्ट्र में राज्यपाल की सिफारिश पर मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया है। ये फैसला राज्यपाल द्वारा केंद्र को भेजी उस रिपोर्ट के बाद लिया गया, जिसमें उन्होंने 24 अक्टूबर को आए विधानसभा चुनावों नतीजों के 24 दिन बाद भी शनिवार से उनके द्वारा सरकार गठन के लिए आमंत्रित तीनों पार्टियों में से किसी के भी सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्याबल का दावा पेश नहीं कर पाने की रिपोर्ट के बाद लिया गया।
राज्यपाल ने ये रिपोर्ट तब भेजी जब एनसीपी ने मंगलवार को उसको मिली रात 8.30 बजे की डेडलाइन से पहले ही सुबह 11 बजे उनसे बात करते हुए सरकार गठन का दावा पेश करने के लिए और समय मांगा।
विपक्षी दलों ने गवर्नर के इस फैसले की आलोचना की और शिवसेना तो राज्यपाल द्वारा सरकार गठन के लिए उसे अतिरिक्त समय न दिए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गई।
हालांकि राष्ट्रपति शासन लगने के बावजूद सरकार गठन के लिए पार्टियों के बीच चर्चा थमी नहीं और एनसीपी और कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन देने को लेकर अपनी बातचीत जारी रखी।
13 Nov, 19 07:47 PM
NCP- कांग्रेस की आज होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है।
13 Nov, 19 07:15 PM
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान के बीच पहला बयान गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दियाहै। उन्होंने कहा कि 18 दिन का समय कम नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू देते हुए शाह ने कहा इससे समय पहले किसी भी राज्य में नहीं दिया गया था।
उन्होंने कहा 'राज्यपाल ने विधानसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही पार्टियों को आमंत्रित किया। सरकार बनाने को लेकर ना तो हमने दावा किया, ना शिवसेना और ना ही कांग्रेस और एनसीपी ने। अगर आज भी किसी पार्टी के पास संख्या है तो वह राज्यपाल से संपर्क कर सकती है। हमें शिवसेना की शर्तें मंजूर नहीं हैं।
13 Nov, 19 02:13 PM
मुंबई में उद्धव ठाकरे की कांग्रेक कोर कमिटी के साथ बैठक
महाराष्ट्र में सरकार गठन की संभावनाओं को तलाशने के लिए लेकर उद्धव ठाकरे ने आज मुंबई में की कांग्रेस कमिटी के नेताओं से मुलाकात। माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस और उद्धव के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर बातचीत हुई। हालांकि उद्धव ने इसकी जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा, 'आज हमने चर्चा शुरू की है, क्या बात हुई ये आपको अभी कैसे बताऊं?'
13 Nov, 19 01:39 PM
एनसीपी ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम के लिए गठित की कमिटी
एनसीपी ने कांग्रेस के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा के लिए एक समिति का गठन किया है। इस समिति में जयंत पाटिल, अजीत पवार, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और नवाब मलिक शामिल हैं।
13 Nov, 19 12:59 PM
अगला सीएम शिवसेना से होगा: राउत
मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद संजय राउत ने कहा, 'अगला सीएम शिवसेना से होगा'
13 Nov, 19 12:43 PM
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को लीलावती अस्पताल में शिवसेना नेता संजय राउत से मुलाकात की। राउत को 11 नवंबर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
13 Nov, 19 12:22 PM
कांग्रेस ने एनसीपी से चर्चा के लिए बनाई समिति
कांग्रेस ने महाराष्ट्र में एनसीपी के साथ न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा के लिए एक समिति का गठन किया है। इस समिति में अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, मानिकराव ठाकरे, बालासाहब थोराट और विजय वेडट्टीवार शामिल हैं।
13 Nov, 19 12:17 PM
हमारे सभी विधायक चाहते हैं जल्द से जल्द सरकार का गठन: अजीत पवार
एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा, 'आज की बैठक में हमारे सभी विधायकों ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके सरकार बननी चाहिए। मुझे भी लगता है कि नया साल शुरू होने से पहले महाराष्ट्र को एक सरकार मिलनी चाहिए।'
13 Nov, 19 12:15 PM
बीजेपी ने बुलाई अपने विधायकों की बैठक
बीजेपी ने महाराष्ट्र के सियासी हालात पर चर्चा के लिए गुरुवार को पार्टी के सभी विधायकों की बैठक बुलाई है, ये बैठक तीन दिन चलेगी: टीवी रिपोर्ट्स
13 Nov, 19 12:00 PM
एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा, 'आज हमारे नेता जयंत पाटिल बालासाहेब थोराट (महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष) से दोनों पार्टियों के बीच आगे की चर्चा के लिए बात करेंगे, जिससे वह तारीख तय की जा सके कि हम आगे बढ़ने को लेकर कब संयुक्त रूप से चर्चा कर सकते हैं।'
13 Nov, 19 11:54 AM
शिवसेना क साथ बातचीत कांग्रेस से चर्चा के बाद अजीत पवार
एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा, 'जहां तक शिवसेना से बातचीत का सवाल है, तो हम इसे गठबंधन साझेदार से चर्चा के बाद ही करेंगे, क्योंकि हमारा एक साझा घोषणापत्र है। शिवसेना का घोषणापत्र अलग था, इसलिए पहले हम कांग्रेस के साथ समझ बनाएंगे और फिर शिवसेना के साथ बातचीत के लिए आगे बढ़ेंगे।'
13 Nov, 19 11:11 AM
शिवसेना आज नहीं दाखिल करेगी एक नई याचिका
शिवसेना के वकील सुनील फर्नांडिस ने कहा, 'हम आज शिवसेना की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में नई याचिक दाखिल नहीं कर रहे हैं। इसे दाखिल करने पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। कल की याचिका (महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा तीन दिन का अतिरिक्त समय न दिए जाने की याचिका) का भी जिक्र नहीं है।' (ANI)
13 Nov, 19 11:11 AM
हम और समय चाहते थे: अजीत पवार
एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा, एनसीपी ने गवर्नर को तीन दिन का और समय दिए जाने के लिए खत लिखा था, क्योंकि कांग्रेस नेता यहां नहीं थे और सुबह स्थिति अलग थी। हम इस पूरी प्रक्रिया (सरकार गठन) के लिए और समय चाहते थे।
13 Nov, 19 11:08 AM
कांग्रेस के 44 विधायक आज लौटेंगे महाराष्ट्र!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगने के बाद जयपुर के फाइव-स्टार होटल में ठहरे कांग्रेसी विधायक बुधवार को वापस लौटेंगे। कांग्रेस द्वारा इन विधायकों को जयपुर महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए इनकी किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त की संभावनाओं को खारिज करने के लिए ले जाया गया था।
13 Nov, 19 10:22 AM
देवेंद्र फड़नवीस ने बदला अपना ट्विटर बायो
महाराष्ट्र में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगने के बाद देवेंद्र फड़नवीस ने अपना ट्विटर बायो बदल दिया है। अब फड़नवीस के ट्विटर बायो पर लिखा है, 'महाराष्ट्र सेवक'
13 Nov, 19 10:10 AM
अहमद पटेल से मिले उद्धव ठाकरे
मुंबई में मंगलवार देर रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के बीच बैठक हुई: ANI
13 Nov, 19 10:04 AM
शिवसेना ने सामना में फिर बोला बीजेपी पर हमला
शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में बीजेपी पर फिर से तीखा हमला बोलते हुए उसे महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट का जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया है कि अगर उसने अपने चुनाव पूर्व वादा निभाया होता, ये स्थिति नहीं होती।
13 Nov, 19 09:04 AM
राष्ट्रपति शासन के बावजूद सरकार गठन पर चर्चा जारी
राष्ट्रपति शासन लगने के बावजूद शिवसेना सरकार गठन के विकल्प तलाशने में जुटी है और एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए बातचीत कर रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगने के बाद कहा, 'हम अलग विचारधाराओं से हैं, लेकिन हम साथ आ सकते हैं। हम एनसीपी और कांग्रेस से आगे और बातचीत करेंगे।'
13 Nov, 19 08:54 AM
राज्यपाल ने तीन पार्टियों को दिया था सरकार बनाने का न्योता
राज्यपाल ने शनिवार से तीन पार्टियों-बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन ये तीनों ही सरकार गठन के लिए आवश्यक संख्याबल पेश नहीं कर पाईं, जिसके बाद राष्ट्रपति ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश कर दी।
13 Nov, 19 08:52 AM
महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन
महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को आए विधानसभा चुनाव नतीजों के 24 दिन बाद भी किसी दल के सरकार न बना पाने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की सिफारिश पर मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया।