महाराष्ट्र: राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का भेजा न्योता, देवेंद्र फड़नवीस ने कल दिया था इस्तीफा

By विनीत कुमार | Published: November 9, 2019 07:38 PM2019-11-09T19:38:38+5:302019-11-09T19:50:56+5:30

महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बुलाया है। शिवसेना से गतिरोध को देखते हुए बीजेपी हालांकि, बहुमत से अभी दूर है।

Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari invited single largest party BJP to form the government | महाराष्ट्र: राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का भेजा न्योता, देवेंद्र फड़नवीस ने कल दिया था इस्तीफा

महाराष्ट्र में बीजेपी को राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए भेजा न्योता (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में बीजेपी को राज्यपाल ने सरकार के लिए बुलायाशिवसेना से गतिरोध के कारण महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होते हुए भी सरकार अभी नहीं बना सकी है

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर गतिरोध जारी है। इस बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बुलाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्यपाल ने शनिवार शाम को बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्योता भेजा।

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस शुक्रवार को राज्यपाल से मिले थे और सरकार बनाने को लेकर हो रही देरी के बाद अपना इस्तीफा सौंपा था।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आये थे लेकिन किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में बीजेपी को 105 सीटें, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं। बीजेपी और शिवसेना ने एक साथ चुनाव लड़ा था और इस लिहाज से सरकार बनाने के लिए उनके पास पूर्ण बहुमत है। 

हालांकि, शिवसेना के सीएम पद की मांग ने पेंच को उलझा दिया है। चुनाव नतीजे के बाद से ही शिवसेना 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी है। शिवसेना की मांग है कि दोनों पार्टियों को ढाई-ढाई साल सरकार चलाने का मौका मिले। 

Web Title: Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari invited single largest party BJP to form the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे