महाराष्ट्र सरकार की किसानों को 10 हजार करोड़ की राहत अपर्याप्त: NCP

By भाषा | Published: November 3, 2019 05:39 AM2019-11-03T05:39:01+5:302019-11-03T05:39:01+5:30

पवार ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिये 10 हजार करोड़ रुपये की तत्काल सहायता की सरकार की घोषणा को भी "अपर्याप्त" बताया।

Maharashtra government's relief of 10 thousand crores insufficient to farmers: NCP | महाराष्ट्र सरकार की किसानों को 10 हजार करोड़ की राहत अपर्याप्त: NCP

महाराष्ट्र सरकार की किसानों को 10 हजार करोड़ की राहत अपर्याप्त: NCP

Highlightsपवार ने पत्रकारों से कहा, "उन्हें (भाजपा और शिवसेना को) पहले साथ आकर सरकार बनानी चाहिये। उन्होंने कहा कि आज ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस द्वारा किसानों के लिये घोषित की गई 10 हजार करोड़ की "धनराशि" अपर्याप्त है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार ने शनिवार को कहा कि भाजपा और शिवसेना को बेमौसम बारिश के शिकार किसानों को राहत देने के लिये साथ आकर सरकार बनानी चाहिये। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष में ही बैठेगी।

पवार ने बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिये 10 हजार करोड़ रुपये की तत्काल सहायता की सरकार की घोषणा को भी "अपर्याप्त" बताया। महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री पवार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान पर चर्चा के लिये पार्टी अध्यक्ष शरद पवार द्वारा यहां बुलाई गई राकांपा विधायकों की बैठक के बाद यह बयान दिया।

पवार ने पत्रकारों से कहा, "उन्हें (भाजपा और शिवसेना को) पहले साथ आकर सरकार बनानी चाहिये। उन्हें इस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए कि लोग सोचें कि बहुमत वाले (दोनों दल) जनता को लेकर चिंतित नहीं हैं।" उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी के महागठबंधन को बहुमत मिला होता तो वह सरकार बनाने के लिये इतने दिनों तक इंतजार नहीं करता।

उन्होंने कहा कि आज ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस द्वारा किसानों के लिये घोषित की गई 10 हजार करोड़ की "धनराशि" अपर्याप्त है। उन्होंने पूछा कि क्या सरकार प्रभावित किसानों का "मजाक" उड़ा रही है। 

Web Title: Maharashtra government's relief of 10 thousand crores insufficient to farmers: NCP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे