ग्रामीण क्षत्रों में सेवायें देने वाले मेडिकल छात्रों को आरक्षण देगी महाराष्ट्र सरकार

By भाषा | Updated: September 11, 2019 02:54 IST2019-09-11T02:54:35+5:302019-09-11T02:54:35+5:30

ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में काम करना स्वीकार करेंगे, उनके लिए एमबीबीएस एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में क्रमश: 10 और 20 सीट आरक्षित होंगी ।

Maharashtra government will provide reservation to medical students serving in rural areas | ग्रामीण क्षत्रों में सेवायें देने वाले मेडिकल छात्रों को आरक्षण देगी महाराष्ट्र सरकार

ग्रामीण क्षत्रों में सेवायें देने वाले मेडिकल छात्रों को आरक्षण देगी महाराष्ट्र सरकार

 महाराष्ट्र में मेडिकल पाठ्यक्रम पास करने के बाद ग्रामीण इलाकों में सेवा देने वाले छात्रों को राज्य सरकार एमबीबीएस में आरक्षण देने की योजना बना रही है। प्रस्ताव में कहा गया है कि अगर यह प्रतिबद्धता टूटती है, तो छात्रों को उनकी डिग्री रद्द करने के अलावा कारावास जैसे गंभीर परिणाम भुगतना होगा ।

राज्य सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को आगामी विधानसभा सत्र में ‘महाराष्ट्र डेजिग्नेशन आफ सर्टेन सीट्स इन गवर्नमेंट एंड म्युनिसिपल कार्पोरेशंस मेडिकल कालेज’ विधेयक लाने का निर्णय किया है । विधानसभा का अगला सत्र अब चुनाव के बाद होगा ।

इसके अनुसार जो उम्मीदवार दूर दराज एवं ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में काम करना स्वीकार करेंगे, उनके लिए एमबीबीएस एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में क्रमश: 10 और 20 सीट आरक्षित होंगी । मौजूदा व्यवस्था के अनुसार मेडिकल छात्र एक बांड पेपर जमा करते हैं कि वे पास होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में सेवायें देंगे लेकिन यह सब केवल कागजों में ही रह जाता है । 

Web Title: Maharashtra government will provide reservation to medical students serving in rural areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे