Lockdown: पैसों की कमी से जूझ रहे प्रवासी कामगारों का यात्रा खर्च उठाएगी महाराष्ट्र सरकार

By भाषा | Updated: May 11, 2020 05:47 IST2020-05-11T05:47:11+5:302020-05-11T05:47:11+5:30

एक सरकारी आदेश में कहा गया कि प्रवासी कामगारों को स्थानीय पुलिस और जिलाधिकारी के पास पंजीयन करवाना होगा और आवश्यक स्वास्थ्य जांच करवानी होगी। यात्रा के नए नियमों पर खरे उतरने पर रेलवे को उनके यात्रा के लिए आवश्यक राशि भेज दी जाएगी।

Maharashtra government will bear the travel expenses of migrant workers struggling with lack of money | Lockdown: पैसों की कमी से जूझ रहे प्रवासी कामगारों का यात्रा खर्च उठाएगी महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र सरकार ने रविवार को फैसला किया कि ऐसे कामगार जो पैसों की कमी से जूझ रहे हैं लेकिन अपने गृह राज्य लौटना चाहते हैं, उनकी यात्रा का खर्च वह खुद वहन करेगी।एक सरकारी आदेश में कहा गया कि प्रवासी कामगारों को स्थानीय पुलिस और जिलाधिकारी के पास पंजीयन करवाना होगा और आवश्यक स्वास्थ्य जांच करवानी होगी।

महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को फैसला किया कि ऐसे कामगार जो पैसों की कमी से जूझ रहे हैं लेकिन अपने गृह राज्य लौटना चाहते हैं, उनकी यात्रा का खर्च वह खुद वहन करेगी।

एक सरकारी आदेश में कहा गया कि प्रवासी कामगारों को स्थानीय पुलिस और जिलाधिकारी के पास पंजीयन करवाना होगा और आवश्यक स्वास्थ्य जांच करवानी होगी।

यात्रा के नए नियमों पर खरे उतरने पर रेलवे को उनके यात्रा के लिए आवश्यक राशि भेज दी जाएगी। देश के अन्य हिस्सों में फंसे महाराष्ट्र के लोगों को भी इसी प्रक्रिया का पालन करना होगा।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,278 नए मामले सामने आए, 53 रोगियों की मौत

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 1,278 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,171 हो गई। इसके अलावा 53 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 832 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 53 मृतकों में से 19 मुंबई से हैं जबकि नासिक जिले के मालेगांव में 14, पुणे और जलगांव में पांच-पांच, धुले में दो, धुले (ग्रामीण), पिंपरी-चिंचवाड़, अहमदनगर, औरंगाबाद, नंदुरबार, सोलापुर और वसाई-विरार में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

अधिकारियों ने कहा, ''मालेगांव में 27 से 10 मई के बीच 14 लोगों की मौत हुई, जिसकी जानकारी आज मिली है। यहां मध्य प्रदेश के एक निवासी की भी कोविड-19 संक्रमण से मौत हुई है।''

Web Title: Maharashtra government will bear the travel expenses of migrant workers struggling with lack of money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे