महाराष्ट्र सरकार जालना में 365 बिस्तरों वाला मनोचिकित्सा अस्पताल खोलेगी
By भाषा | Updated: August 3, 2021 19:49 IST2021-08-03T19:49:25+5:302021-08-03T19:49:25+5:30

महाराष्ट्र सरकार जालना में 365 बिस्तरों वाला मनोचिकित्सा अस्पताल खोलेगी
औरंगाबाद(महाराष्ट्र), तीन अगस्त महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने प्रदेश के जालना में 365 बिस्तरों वाला एक मनोचिकित्सा अस्पताल स्थापित करने की मंजूरी दी है।
इसका कदम का उद्देश्य मानसिक बीमारी से ग्रसित लोगों का इलाज और उनका पुनर्वास करना है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
मंत्री ने कहा कि अस्पताल की इमारत, चिकित्सा उपकरण, एम्बुलेंस, दवाइयां एवं मानव संसाधन के लिये 104 करोड़ रुपये की राशि की जरूरत होगी ।
टोपे ने बयान में कहा, ‘‘प्रदेश में चार मनोचिकित्सा अस्पताल है, लेकिन मराठवाड़ा में एक भी नहीं है। मराठवाड़ा और विदर्भ के दस जिलों के बीच में जालना स्थित है। मानसिक बीमारी के इलाज के लिये अभी मरीजों को पुणे या नागपुर ले जाया जाता है।’’
उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकारी अस्पताल अथवा किराये के जगह पर इसकी शुरूआत की जायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।